WWE समेत पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा था, लेकिन पिछले साल की तुलना में 2021 में परिस्थितियों में थोड़ा सुधार आया है। इस साल चाहे विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन की वित्तीय स्थिति बेहतर हुई हो, लेकिन रेसलर्स के रिलीज़ होने का सिलसिला यूं ही चला आ रहा है।2021 में WWE में लाइव क्राउड का रिटर्न हुआ, कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली, कई नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए और कुछ रेसलर्स अपने WWE करियर में पहली बार चैंपियन भी बने। वहीं कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र भी बनीं।रोमन रेंस, ऐज और ब्रॉक लैसनर समेत कई टॉप सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइंस ने फैंस को काफी प्रभावित किया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम साल 2021 में रहीं WWE की 4 सबसे बेहतरीन फ्यूड्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।WWE में ऐज vs सैथ रॉलिंसAlex McCarthy@AlexM_talkSPORTSeth Rollins has gone from giving Dominik his first-ever match at SummerSlam 2020 to putting on a dream match with Edge at SummerSlam 2021.Value.7:17 AM · Aug 17, 20211381127Seth Rollins has gone from giving Dominik his first-ever match at SummerSlam 2020 to putting on a dream match with Edge at SummerSlam 2021.Value.ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच चाहे 2021 में लड़े गए हों, लेकिन इनकी दुश्मनी असल में साल 2014 में ही शुरू हो गई थी। आपको याद दिला दें कि 2014 के दिसंबर महीने के एक Raw एपिसोड में रॉलिंस ने ऐज की गर्दन को तोड़ने की धमकी दी थी।ऐज अपनी गर्दन की चोट के कारण रेसलिंग नहीं कर सकते थे, इसलिए वो उस पूरे सैगमेंट के दौरान असहाय नजर आए। रेटेड-आर सुपरस्टार ने 2020 Royal Rumble में वापसी कर सबको चौंकाया और उनके रिटर्न के बाद रॉलिंस के साथ उनका मैच होने के दरवाजे अब खुल चुके थे।SummerSlam 2021 में दोनों की पहली भिड़ंत से पूर्व रॉलिंस, Money in the Bank पीपीवी के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज की हार का कारण बने। SummerSlam में ऐज विजयी रहे, लेकिन उसके कुछ हफ्तों बाद SmackDown के एक एपिसोड में रॉलिंस ने उस हार का हिसाब बराबर किया।SRFans Media@SRFansMediaSeth Rollins vs Edge Hell in a Cell Match at Crown Jewel 2021 promo spot #SethRollins Gallery: seth-rollins-fans.smugmug.com/Seth-Rollins/V…2:00 AM · Oct 13, 202111631Seth Rollins vs Edge Hell in a Cell Match at Crown Jewel 2021 promo spot #SethRollins Gallery: seth-rollins-fans.smugmug.com/Seth-Rollins/V… https://t.co/TzAO9WSMTTइस प्रतिद्वंदिता का अंत Hell in a Cell 2021 में हुआ, जिसमें WWE हॉल ऑफ फेमर ने रॉलिंस को सबक सिखाते हुए जीत दर्ज की थी। इसे पिछले कुछ सालों में WWE की सबसे बेहतरीन फ्यूड्स में से एक कहना भी गलत नहीं होगा।