WWE SummerSlam पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और अब कंपनी का सारा ध्यान अगले पीपीवी Extreme Rules के बिल्ड अप पर है। चूंकि, SummerSlam पीपीवी के बाद अभी तक Raw का केवल एक ही एपिसोड देखने को मिला है इसलिए अभी Extreme Rules के लिए ज्यादा बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कुछ रैंडम मैच देखने को मिले थे और कई नए फ्यूड्स के शुरू होने के संकेत भी मिले थे।
WWE SummerSlam के बाद होने जा रहे SmackDown के पहले एपिसोड के दौरान भी कई नए फ्यूड्स होते हुए देखने को मिल सकते हैं। इन फ्यूड्स को बुक करते वक्त WWE को उन सुपरस्टार्स का भी ध्यान रखना चाहिए जिन्हें SummerSlam पीपीवी में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में जरूर शुरू होने चाहिए।
4- WWE Raw में कैरियन क्रॉस vs ड्रू मैकइंटायर का फ्यूड जरूर शुरू होना चाहिए
WWE NXT Takeover: 36 में समोआ जो के खिलाफ मैच में कैरियन क्रॉस अपना NXT टाइटल हार गए थे। इस हार के बाद कैरियन क्रॉस न इस हफ्ते Raw में रिकोशे का सामना किया और इस मैच में कैरियन क्रॉस ने आसानी से रिकोशे को हरा दिया। ऐसा लग रहा है कि WWE कैरियन क्रॉस को रेड ब्रांड में एक मॉन्स्टर के रूप में बुक करने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, क्रॉस को रेड ब्रांड में खुद को स्थापित करना अभी बाकी है। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर इस वक्त कैरियन क्रॉस के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। वैसे भी, बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन होने की वजह से मैकइंटायर इस वक्त WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
यही कारण है कि Raw में मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस का फ्यूड जरूर होना चाहिए। ड्रू मैकइंटायर को जिंदर महल के खिलाफ फ्यूड के दौरान ज्यादा मुश्किलें नहीं आई थी, हालांकि, अगर उनका कैरियन क्रॉस के खिलाफ फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान मैकइंटायर को क्रॉस से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
3- WWE SmackDown में द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स
WWE SummerSlam में द उसोज ने रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को हराकर अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स रिटेन किया था। इससे पहले द उसोज Money in the Bank पीपीवी में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने थे।
देखा जाए तो द उसोज और रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को फ्यूड में आए हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। यही कारण है कि SmackDown में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को टाइटल पिक्चर से हटाकर उनकी जगह द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को द उसोज के खिलाफ फ्यूड में शामिल करना चाहिए।
2- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs इलायस
WWE सुपरस्टार इलायस इस वक्त बदलाव से गुजर रहे हैं और उन्होंने अपने चैंपियन बनने के इरादे जाहिर कर दिए हैं। हालांकि, उन्हें सीधे वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में डालना सही नहीं रहेगा लेकिन उनका फ्यूड नए यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट से कराया जा सकता है।
वैसे भी, डेमियन प्रीस्ट यूएस चैंपियन बनने के बाद से ही नए प्रतिद्वंदी की तलाश मे हैं और इलायस उनके लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। अगर यह फ्यूड होता है तो इस फ्यूड के जरिए इलायस के पास नए रूप में दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने का मौका होगा।
1- WWE SmackDown में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच जरूर फ्यूड होना चाहिए
सैथ रॉलिंस को WWE SummerSlam में ऐज के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, फिन बैलर को SummerSlam में मैच लड़ने का भी मौका नहीं मिल पाया था। कुछ वक्त पहले तक फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे और ऐसा लग रहा था कि जॉन सीना के खिलाफ फ्यूड खत्म होने के बाद रोमन, बैलर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, ब्रॉक लैसनर की वापसी होने की वजह से बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका मिलने की संभावना काफी कम हो गई है।
यही कारण है कि फिन बैलर का सैथ रॉलिंस से फ्यूड शुरू कर देना चाहिए। वैसे भी, WWE में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच लंबा इतिहास रहा है और आपको याद दिला दें, बैलर ने SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अगर WWE यह फ्यूड शुरू करती है तो फैंस को SmackDown में यह फ्यूड देखने में जरूर काफी मजा आएगा।