WWE SummerSlam पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और अब कंपनी का सारा ध्यान अगले पीपीवी Extreme Rules के बिल्ड अप पर है। चूंकि, SummerSlam पीपीवी के बाद अभी तक Raw का केवल एक ही एपिसोड देखने को मिला है इसलिए अभी Extreme Rules के लिए ज्यादा बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कुछ रैंडम मैच देखने को मिले थे और कई नए फ्यूड्स के शुरू होने के संकेत भी मिले थे।WWE SummerSlam के बाद होने जा रहे SmackDown के पहले एपिसोड के दौरान भी कई नए फ्यूड्स होते हुए देखने को मिल सकते हैं। इन फ्यूड्स को बुक करते वक्त WWE को उन सुपरस्टार्स का भी ध्यान रखना चाहिए जिन्हें SummerSlam पीपीवी में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में जरूर शुरू होने चाहिए।4- WWE Raw में कैरियन क्रॉस vs ड्रू मैकइंटायर का फ्यूड जरूर शुरू होना चाहिएWe've got ourselves a TAG TEAM MATCH right now on #WWERaw as #WWEChampion @fightbobby & @WWESheamus take on #USChampion @ArcherofInfamy & @DMcIntyreWWE! pic.twitter.com/BRJIz2zNTb— WWE (@WWE) August 24, 2021WWE NXT Takeover: 36 में समोआ जो के खिलाफ मैच में कैरियन क्रॉस अपना NXT टाइटल हार गए थे। इस हार के बाद कैरियन क्रॉस न इस हफ्ते Raw में रिकोशे का सामना किया और इस मैच में कैरियन क्रॉस ने आसानी से रिकोशे को हरा दिया। ऐसा लग रहा है कि WWE कैरियन क्रॉस को रेड ब्रांड में एक मॉन्स्टर के रूप में बुक करने की कोशिश कर रही है।हालांकि, क्रॉस को रेड ब्रांड में खुद को स्थापित करना अभी बाकी है। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर इस वक्त कैरियन क्रॉस के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। वैसे भी, बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन होने की वजह से मैकइंटायर इस वक्त WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।The dangerous @WWEKarrionKross battles @KingRicochet right now on #WWERaw! pic.twitter.com/4WzvM7JZ2y— WWE (@WWE) August 24, 2021यही कारण है कि Raw में मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस का फ्यूड जरूर होना चाहिए। ड्रू मैकइंटायर को जिंदर महल के खिलाफ फ्यूड के दौरान ज्यादा मुश्किलें नहीं आई थी, हालांकि, अगर उनका कैरियन क्रॉस के खिलाफ फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान मैकइंटायर को क्रॉस से कड़ी टक्कर मिल सकती है।