WWE के लिए साल 2021 काफी अनोखा साल साबित हुआ और इस साल कंपनी में कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिली जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। बता दें, साल 2021 के WWE के सभी शोज का अंत हो चुका है और अगला शो डे 1 (Day 1) है जिसका आयोजन साल 2022 के पहले दिन (भारत में 2 जनवरी) होने जा रहा है। अगर साल 2021 की बात की जाए तो इस साल ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली।साथ ही, इस साल WWE में कई बड़े मैच देखने को मिले जिन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया। यही नहीं, इस साल WWE में कई बड़े रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिले। इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी साल 2021 में विनिंग स्ट्रीक टूट गई थी। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी स्ट्रीक का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2021 में WWE में टूट गई।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की विनिंग स्ट्रीक साल 2021 में टूट गईWWE@WWEBANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!!7:49 AM · Oct 16, 202186681207BANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!! https://t.co/fkzJcgyIYsWWE सुपरस्टार बैकी लिंच की इस साल SummerSlam में शानदार वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद इसी शो में बैकी, बियांका ब्लेयर को आसानी से हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। बता दें, बैकी लिंच ने SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान नॉन-टाइटल मैच में साशा बैंक्स का सामना किया था। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था, हालांकि, अंत में, बियांका ब्लेयर की मदद से साशा, बैकी को पिन करके हराने में कामयाब रहे थी।बता दें, इस मैच में हार के जरिए बैकी लिंच की लंबे समय से पिन ना होने की स्ट्रीक टूट गई थी। इस हार से पहले बैकी को आखिरी बार 29 महीने पहले Money in the Bank 2019 में पिनफॉल के जरिए हार मिली थी। वर्तमान समय में बैकी, लिव मॉर्गन के साथ फ्यूड में हैं और बैकी Day 1 में लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस चैंपियनशिप टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगी।