3- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस की मेन रोस्टर डेब्यू के बाद अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई थी
कैरियन क्रॉस का WWE NXT करियर काफी शानदार रहा था और इस ब्रांड में उन्हें कोई हरा नहीं पाया था। इसके बाद जब उनका मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया तो ऐसा लगा कि मेन रोस्टर में भी उनकी स्ट्रीक जारी रहेगी। हालांकि, क्रॉस को मेन रोस्टर में डेब्यू मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के साथ ही क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई थी।
बता दें, कैरियन क्रॉस का Raw के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया था और डेब्यू मैच में उन्हें जैफ हार्डी का सामना करने का मौका मिला था। इस मैच में जैफ ने क्रॉस को रोलअप के जरिए हराया था। क्रॉस को मेन रोस्टर में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी और इस साल हुए बजट कट में उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
Edited by Subham Pal