2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की सऊदी अरब में ना हारने की स्ट्रीक टूट चुकी है
WWE में इस साल वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर का सऊदी अरब में हुए Crown Jewel 2021 इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच बुक किया गया था। बता दें, इस मैच से पहले लैसनर को सऊदी अरब में हुए इवेंट्स में लड़े सभी मैचों में जीत मिली थी।
हालांकि, Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस, द उसोज की मदद से ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के साथ ही लैसनर की सऊदी अरब में हुए इवेंट्स में ना हारने की स्ट्रीक टूट गई थी। बता दें, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रीमैच होने जा रहा है और यह देखना रोचक होगा कि इस बार लैसनर, रोमन को हरा पाते हैं या नहीं।
Edited by Subham Pal