1- WWE में साल 2021 में डीमन फिन बैलर की विनिंग स्ट्रीक टूट गई
Ad
Ad
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने इस साल NXT छोड़ने के बाद SmackDown के जरिए मेन रोस्टर में अपनी वापसी की। वापसी के बाद बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड शुरू किया था और फिन ने डीमन के रूप में Extreme Rules में रोमन का सामना किया था।
इस मैच से पहले डीमन फिन बैलर को मेन रोस्टर में कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया था। बता दें, Extreme Rules में डीमन फिन, रोमन को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने के काफी करीब आ गए थे लेकिन अंत में रोप्स टूटने की वजह से डीमन फिन रिंग में आ गिरे थे। इसका फायदा उठाकर ट्राइबल चीफ, डीमन फिन को हराने में कामयाब रहे थे और इस हार के साथ ही डीमन फिन बैलर की विनिंग स्ट्रीक टूट गई थी।
Edited by Subham Pal