WWE में किसी भी सुपरस्टार के लिए सफलता हासिल करना उतना आसान नहीं है। सुपरस्टार्स को कैरेक्टर, रेसलिंग और प्रोमो स्किल्स पर ध्यान देना पड़ता है। साथ ही अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित करना होता है। इसी के बाद सुपरस्टार्स को पुश दिया जाता है। WWE में इस समय कुछ सुपरस्टार्स हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं।कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो दोबारा चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, कई सुपरस्टार्स को शायद दोबारा WWE चैंपियन बनने के मौका नहीं मिल पाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो शायद ही फिर कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे।4- WWE दिग्गज कोफी किंग्सटन View this post on Instagram A post shared by Kofi (@truekofi)कोफी किंग्सटन की WrestleMania में WWE चैंपियनशिप मैच में जीत सभी को याद होगी। इसके बाद उनका टाइटल रन रोचक रहा था और उन्होंने केविन ओवेंस, समोआ जो, डॉल्फ ज़िगलर और रैंडी ऑर्टन समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया था। कोफी को सालों के इंतजार के बाद WWE चैंपियन बनने का मौका मिला था।उन्होंने किसी को निराश नहीं किया था। हालांकि, उनके टाइटल रन का अंत काफी खराब तरीके से हुआ था। इसके बाद से किंग्सटन ने टैग टीम डिवीजन में ध्यान देना शुरू किया है। कोफी को कुछ महीनों पहले WWE टाइटल मैच मिला था लेकिन उनकी जीत नहीं हो पाई थी। WWE ने अपनी बुकिंग से साफ तौर पर दिखा दिया था कि अब शायद ही किंग्सटन को टॉप सुपरस्टार की तरह पुश मिलेगा। View this post on Instagram A post shared by Kofi (@truekofi)किंग्सटन को फैंस एक बार फिर चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में बुकिंग देखकर लग रहा है कि शायद ही उन्हें एक बार फिर पुश नहीं दिया जाएगा। इस समय न्यू डे के दूसरे सदस्य बिग ई को बढ़िया तरह से बुकिंग मिल रही है। ऐसे में किंग्सटन को पुश मिलना मुश्किल है। वो टैग टीम डिवीजन में ही रहते हुए कई सारे टाइटल्स जीत सकते हैं।