WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) रहने वाला है। इस शो के लिए WWE ने पहले ही कई मैचों का ऐलान कर दिया है। इस समय WWE पूरी तरह से Crown Jewel को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। WWE ने इसी वजह से कई बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिए हैं।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। इसके साथ ही गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का नो होल्ड्स बार्ड मैच भी देखने को मिलेगा। बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा कई अन्य बड़े मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस बड़े इवेंट में WWE ज्यादा से ज्यादा टॉप सुपरस्टार्स को बुक करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शायद इस इवेंट में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Crown Jewel में शायद ही नजर आएंगे।4- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो View this post on Instagram A post shared by Rey Mysterio (@619iamlucha)रे मिस्टीरियो को WWE के सबसे बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स में गिना जाता है। इस सुपरस्टार के पास काफी ज्यादा अनुभव है और उन्होंने अपनी रेसलिंग स्किल्स से बड़ा नाम कमाया है। इस समय वो अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ टैग टीम में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स अभी किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। साथ ही उन्हें Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया है।ऐसे में अभी उनके पास कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं है और उन्हें शायद ही पीपीवी में उपयोग किया जाएगा। रे मिस्टीरियो के पास काफी अनुभव है और वो Crown Jewel को अच्छा बनाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, WWE के पास उनके लिए कोई प्लान्स नहीं है। Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए पहले ही मैच तय हो गया है जबकि द उसोज़ के साथ कुछ महीनों पहले ही उनकी स्टोरीलाइन समाप्त हुई है। ऐसे में रे मिस्टीरियो को आराम दिया जा सकता है।