#)रैंडी ऑर्टन और स्टेसी कीब्लर
Ad
साल 2004 में रैंडी ऑर्टन, Evolution से अलग हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बेबीफेस के रूप में पुश देने का WWE का फैसला बहुत गलत साबित हुआ। साल 2005 की शुरुआत में कंपनी ने उनके स्टेसी कीब्लर के साथ रिलेशनशिप एंगल की शुरुआत की, लेकिन कुछ हफ्तों बाद ही स्थिति स्पष्ट नजर आने लगी थी कि कीब्लर और ऑर्टन की केमिस्ट्री अच्छी नहीं है इसलिए उन्हें क्राउड से भी कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा था। इसलिए उस साल मार्च महीने के एक Raw एपिसोड में द वाइपर ने RKO देकर कीब्लर के साथ अपने रिलेशनशिप का अंत कर दिया था।
Edited by Aakanksha