WWE के 4 मौजूदा सुपरस्टार्स जिन्हें द शील्ड ने खतरनाक तरीके से ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया

WWE में ट्रिपल पावरबॉम्ब द शील्ड का सिग्नेचर मूव रहा
WWE में ट्रिपल पावरबॉम्ब द शील्ड का सिग्नेचर मूव रहा

रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

साल 2014 के जून महीने के एक Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और डीन एंब्रोज को धोखा देकर द अथॉरिटी को जॉइन किया था। मगर उससे पूर्व Payback 2014 पीपीवी में द शील्ड vs द इवॉल्यूशन (ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता) नो होल्ड्स बार्ड एलिमिनेशन मैच हुआ। रिंग के बाहर भी एक्शन चलता रहा और इसी दौरान रेंस, रॉलिंस और एंब्रोज ने मिलकर रैंडी ऑर्टन को अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया था। अंत में रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को एलिमिनेट कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now