WWE ने पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना प्रभुत्व कायम किया हुआ है। यहां रेसलर्स के बीच होने वाले अलग-अलग तरीके के मैच हमेशा फैंस का भरपूर मनोरंजन करते आए हैं। आमतौर पर वीकली शोज़ में सिंगल्स और टैग टीम मैच ही होते आए हैं।मगर बड़े इवेंट्स में अन्य तरीके के मैच भी होते रहे हैं, जिनमें बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिलता रहा है। प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में हार्डकोर रेसलिंग का एक अलग फैनबेस है, जिनमें कई बार सुपरस्टार्स को लहूलुहान भी होते देखा गया है। इस तरह के मैच फैंस को बहुत पसंद आते हैं, कुछ ऐसे भी हैं जिनमें खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है।WWE में कई अलग-अलग तरीके के मैच होते रहे हैं, जिनमें केवल हार्डकोर रेसलिंग ही होती देखी जाती है और उनमें रेसलर्स को हमेशा चोट लगने की संभावना बनी रहती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE में होने वाले 4 खतरनाक मैचों के बारे में जिनमें सुपरस्टार्स को चोट लगने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं।WWE में TLC मैचों का इतिहास बहुत पुराना रहा हैWrestlingINC.com@WrestlingIncSammy with the HUGE Jeff Hardy-esque (smaller ladder) Swanton Bomb from the very top of the ladder. #AEWFullGear9:44 AM · Nov 14, 2021658Sammy with the HUGE Jeff Hardy-esque (smaller ladder) Swanton Bomb from the very top of the ladder. #AEWFullGear https://t.co/G1oD4V32bQWWE में TLC (टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स) मैच पहली बार साल 2000 में लड़ा गया था। उस मैच में ऐज-क्रिश्चियन vs द हार्डी बॉयज़ vs द डडली बॉयज़ ट्रिपल थ्रेट टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में इतना धमाकेदार एक्शन देखने को मिला कि इसे आज भी WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक TLC मैचों में से एक माना जाता है।John@JJRiot88@WWEUniverse @EdgeRatedR Spear Off The Ladder To @JEFFHARDYBRAND #WAMWednesday11:03 AM · May 31, 2017557194@WWEUniverse @EdgeRatedR Spear Off The Ladder To @JEFFHARDYBRAND #WAMWednesday https://t.co/g5H3vhro7Gशायद आप भूल चुके हों, लेकिन आपको याद दिला दें कि जॉन सीना द्वारा ऐज को लैडर के ऊपर से लगाया गया एटीट्यूड एडजस्टमेंट, जैफ हार्डी द्वारा सीएम पंक को लैडर के ऊपर से लगाया गया स्वैंटन बॉम्ब और ऐज ने हवा में लटके जैफ हार्डी को स्पीयर भी TLC मैच में ही लगाया था। TLC मैचों में रोमांच की कोई कमी नहीं होती, लेकिन एलिस्टर ब्लैक, बबा रे डड्ली और क्रिस बैन्वा जैसे बड़े सुपरस्टार्स इनमें चोटिल भी हो चुके हैं।