आई क्विट मैच
Ad
Ad
आई क्विट मैचों का इतिहास भी बहुत पुराना रहा है, जिसकी शुरुआत WWE में 1990 के दशक में हुई थी। ये एक ऐसा मैच है, जिसमें एक रेसलर को तब तक जीत नहीं मिल सकती जब तक उसका विरोधी 'आई क्विट' ना कहे। इन मैचों का अंत पिन, सबमिशन, काउंट-आउट या किसी अन्य तरीके से नहीं हो सकता और इनमें बहुत खतरनाक हथियारों का उपयोग होता रहा है।
WWE इतिहास के सबसे यादगार 'आई क्विट' मैचों में से एक Judgement Day 2005 में जॉन सीना और JBL के बीच हुआ। इस WWE चैंपियनशिप मैच में सीना ने JBL का सिर एक टीवी के अंदर घुसा दिया था, जिससे उनके सिर से काफी खून भी बहा।
Edited by Aakanksha