WWE के रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स की संख्या 2 साल पहले की तुलना में बहुत कम हो गई है। इसी कारण अब रोस्टर में शामिल अधिकतर सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन टाइम मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि कई पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स भी इस समय WWE में काफी हद तक एक एक फुल-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं।उन्हीं पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स में से एक नाम ब्रॉक लैसनर का भी है, जो अक्सर अपने किसी बड़े मैच से पहले केवल एक या 2 वीकली एपिसोड्स में नजर आया करते थे। मगर अब स्थिति बदल रही है क्योंकि Day1 के मैच से पूर्व वो लगातार वीकली एपिसोड्स के सैगमेंट्स में शामिल हो रहे थे।WWE के मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें फैंस द बीस्ट के साथ रिंग में लड़ते देखना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े सुपरस्टार्स पर जिनके साथ ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती है।#)WWE सुपरस्टार ऐजWWE@WWE#TheBeast is unleashed! Who can stop @BrockLesnar?!#WWEDay19:38 AM · Jan 2, 2022235862685#TheBeast is unleashed! Who can stop @BrockLesnar?!#WWEDay1 https://t.co/Ta6XQK2Z06साल 2021 के ड्राफ्ट में WWE ने ऐज को SmackDown से Raw में भेजा था, वहीं ब्रॉक लैसनर को एक फ्री एजेंट करार दिया गया। लैसनर पहले ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के दुश्मन बने हुए थे, लेकिन Day1 में नए WWE चैंपियन बनने के बाद अब वो Raw रोस्टर का हिस्सा कहलाएंगे।WWE की रेड ब्रांड में ऐज जैसे महान सुपरस्टार भी मौजूद हैं, जिनके खिलाफ साल 2002 में लैसनर मैच लड़ चुके हैं, लेकिन उस समय उनकी स्टार वैल्यू आज के मुकाबले बहुत कम थी। अब दोनों की गिनती महान रेसलर्स में की जाती है और WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में शामिल हैं।Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedRThe look on my face when Beth reminded me how old I am today. But seriously thank you for the outpouring of love and birthday wishes. It will never get old and always be appreciated. I’m gonna go eat donuts now.12:33 PM · Oct 31, 2021207471235The look on my face when Beth reminded me how old I am today. But seriously thank you for the outpouring of love and birthday wishes. It will never get old and always be appreciated. I’m gonna go eat donuts now. https://t.co/A00hSXxTbwऐज की तकनीक और लैसनर की ताकत की ये भिड़ंत ऐतिहासिक होगी, जिसे कोई भी प्रो रेसलिंग फैन मिस नहीं करना चाहेगा। वहीं व्यूअरशिप की दृष्टि से भी ये ड्रीम मैच WWE के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।