WWE में वर्तमान समय में डे 1 (Day 1) पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है और इस पीपीवी का आयोजन कुछ हफ्ते बाद 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) 2022 को होने जा रहा है। बता दें, इस वक्त WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बिग ई (Big E) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) जैसे कुछ बड़े फ्यूड्स जारी हैं।अभी भी कई ऐसे फ्यूड्स हैं जो फैंस WWE में होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, इन फ्यूड्स को देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन यह फ्यूड जरूर होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 बड़े फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि आने वाले समय में जरूर होने चाहिए।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस का फ्यूड जरूर होना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बैकी लिंच वर्तमान Raw विमेंस चैंपियन हैं और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान उन्होंने लिव मॉर्गन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, बैकी ने यह मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लिया था इसलिए ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड अभी जारी रहने वाला है। इस बात की संभावना कम है कि लिव, बैकी को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन पाएंगी। अगर बैकी, लिव के साथ फ्यूड खत्म होने के बाद भी Raw विमेंस चैंपियन बनी रहती हैं तो यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को बैकी का अगला प्रतिद्वंदी बनाया जाने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकती हैं और ब्लिस के वापसी के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जरूर फ्यूड होना चाहिए। इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड शानदार साबित हो सकता है और ब्लिस वर्तमान समय में WWE में मौजूद उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनने का दम रखती हैं।