WWE में मैचों को रोचक बनाने के लिए अच्छी स्टोरीलाइन का बहुत बड़ा हाथ होता है और बिना अच्छी स्टोरीलाइन के किसी भी फ्यूड को लंबे समय तक खींचना मुश्किल हो जाता है। WWE इतिहास में कई ऐसे अनगिनत फ्यूड्स देखने को मिल चुके हैं जो कि काफी बेहतरीन थे। यही वजह है कि कई बार दो सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड दोबारा कराने का फैसला किया गया था। उदाहरण के लिए, WWE में कई बार रोमनरेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का फ्यूड देखने को मिल चुका है।
वर्तमान समय में ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर फ्यूड में आ चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स का Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। इस समय WWE मेन रोस्टर में कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि ऑन-स्क्रीन एक-दूसरे के दुश्मन रह चुके हैं और इन सुपरस्टार्स के बीच आने वाले समय में जरूर फ्यूड होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही पुराने दुश्मनों का जिक्र करने वाले हैं जिनके बीच आने वाले समय में जरूर फ्यूड होना चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस vs फिन बैलर
कैरियन क्रॉस ने चोट से उबरने के बाद NXT में वापसी करते हुए उस वक्त के NXT चैंपियन फिन बैलर के साथ फ्यूड शुरू किया था। यही नहीं, क्रॉस Stand & Deliever पीपीवी में बैलर को हराकर नए NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके बाद बैलर को क्रॉस के खिलाफ रीमैच मिला था लेकिन क्रॉस एक बार फिर बैलर को हराने में कामयाब रहे थे।
अपना टाइटल हारने के कुछ समय बाद बैलर ने मेन रोस्टर में वापसी कर ली थी और क्रॉस भी वर्तमान समय में मेन रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें, हाल ही में हुए ड्राफ्ट की वजह से बैलर और क्रॉस एक ही ब्रांड (Raw) में आ चुके हैं। यही कारण है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड जरूर होना चाहिए। पिछली बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच NXT में शानदार फ्यूड देखने को मिला था और इस बार भी यह एक बेहतरीन फ्यूड साबित हो सकता है।
3- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन vs सैथ रॉलिंस
WWE में साल 2015 में रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस के बीच बेहतरीन फ्यूड देखने को मिला था और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ शानदार मैच भी देखने को मिले थे। अब जबकि, रॉलिंस ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बन चुके हैं, इस ब्रांड में उनका आने वाले समय में रैंडी ऑर्टन के साथ जरूर फ्यूड होना चाहिए।
इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पिछले फ्यूड के दौरान भी रॉलिंस हील सुपरस्टार हुआ करते थे लेकिन वर्तमान समय में रॉलिंस अलग तरह के हील बन चुके हैं। यही कारण है कि उनका रैंडी ऑर्टन के साथ आने वाले समय में फ्यूड जरूर होना चाहिए।
2- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs शेमस
WWE में कुछ साल पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और शेमस के बीच रोचक फ्यूड देखने को मिला था और इस दौरान कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले थे। चूंकि, शेमस वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं इसलिए इस ब्रांड में उनका यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड जरूर शुरू होना चाहिए।
अगर यह फ्यूड होता है तो इस फ्यूड के जरिए शेमस को लंबे समय बाद फेस टर्न लेने का भी मौका मिलेगा। देखा जाए तो शेमस का बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में हील चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड बेहतरीन साबित हो सकता है।
1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर
WWE में साल 2020 में ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच फ्यूड देखने को मिला था। इसके बाद WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिला था और इस मैच में मैकइंटायर, लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।
चूंकि, लैसनर की वापसी हो चुकी है इसलिए आने वाले समय में उनका ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड जरूर होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक लाइव ऑडियंस के सामने इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को नहीं मिल पाया है और लैसनर को भी मैकइंटायर से अपना बदला लेना बाकी है।