WWE ने साल 2020 से ही नियमित रूप से बजट कट में अपने रोस्टर में मौजूद काफी सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। WWE द्वारा रिलीज किये गए कई सुपरस्टार्स को AEW अपने रोस्टर का हिस्सा बना चुकी है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से WWE छोड़ने के बाद AEW ज्वाइन करने का फैसला किया था। इन पूर्व WWE सुपरस्टार्स की वजह से AEW के रोस्टर को काफी मजबूती मिली है।
इसके अलावा खबर है कि डेनियल ब्रायन और सीएम पंक भी AEW का रूख करने वाले हैं और अगर ऐसा है तो इससे AEW के शोज पहले से भी ज्यादा रोमांचक हो जाएंगे। इस वक्त AEW में शामिल कई ऐसे पूर्व WWE सुपरस्टार हैं जिनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे पूर्व सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रिटायरमेंट मैच लड़ने के लिए कंपनी में जरूर वापस आना चाहिए।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको को रिटायरमेंट मैच के लिए कंपनी में वापसी करनी चाहिए
क्रिस जैरिको ने WCW के जरिए अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी, हालांकि, वह WWE का हिस्सा बनने के बाद बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे थे। देखा जाए तो क्रिस जैरिको अपने WWE करियर के दौरान कई यादगार पलों का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्हें फैंस की ओर से काफी सपोर्ट मिला था। वर्तमान समय में क्रिस जैरिको की उम्र 50 साल हो चुकी है और देखा जाए तो उनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है।
चूकिं, क्रिस जैरिको इस वक्त AEW का हिस्सा हैं इसलिए वह इसी रेसलिंग कंपनी में रहते हुए रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और इसके बजाए क्रिस जैरिको को अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने के लिए WWE में वापसी करनी चाहिए। फैंस भी क्रिस जैरिको को WWE में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। आपको बता दें, क्रिस जैरिको ने साल 2018 में WWE छोड़ने का फैसला किया था।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो
बिग शो को WWE के सबसे वफादर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था इसलिए किसी ने भी उनके WWE छोड़कर AEW ज्वाइन करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा होगा। AEW में बिग शो को पॉल वाइट के नाम से जाना जाता है और वह सिंतबर में होने जा रहे AEW All Out पीपीवी में मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।
देखा जाए तो बिग शो 49 साल के हो चुके हैं और वह AEW में खास मौकों पर ही मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। हालांकि, बिग शो को AEW में रिटायर नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने के लिए WWE में वापसी करनी चाहिए।
2- वर्तमान AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली
डीन एंब्रोज उर्फ जॉन मोक्सली ने WWE में मिली खराब बुकिंग से तंग आकर कंपनी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने AEW ज्वाइन कर लिया था और देखा जाए तो इस रेसलिंग प्रमोशन में उन्हें काफी सफलता मिली है। इस वक्त मोक्सली केवल 35 साल के हैं और उनके रिटायर होने में अभी काफी समय बचा हुआ है।
हालांकि, जब भी मोक्सली रिटायरमेंट लेने का फैसला करेंगे तो उन्हें WWE में आकर अपना रिटायरमेंट मैच लड़ना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोक्सली WWE में रहते हुए ही बड़े सुपरस्टार बने थे और उन्हें प्रो रेसलिंग फैंस के बीच प्रसिद्धि मिली थी।
1- डेनियल ब्रायन को रिटायरमेंट मैच लड़ने के लिए WWE में वापसी करनी चाहिए
पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन कुछ महीने पहले SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के बाद से ही WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और कंपनी काफी कोशिश करने के बाद भी ब्रायन के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर पाई। ऐसा लग रहा है कि ब्रायन जल्द ही AEW ज्वाइन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
आपको बता दें, ब्रायन रिटायर होने से पहले दुनिया भर के कई अलग-अलग रेसलिंग प्रमोशंस में कम्पीट करना चाहते हैं और AEW अपने सुपरस्टार्स को अलग-अलग प्रमोशंस में काम करने की छूट देता है। शायद यही कारण है कि ब्रायन AEW जॉइन करने वाले हैं। हालांकि, ब्रायन चाहे दुनिया भर के अलग-अलग रेसलिंग प्रमोशंस में काम क्यों ना कर ले लेकिन उन्हें रिटायरमेंट मैच के लिए WWE में वापसी करनी चाहिए।