WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। दशकों से WWE लगातार फैंस का मनोरंजन करने में सफल रहा है। इस कंपनी में काम करते हुए कई सारे सुपरस्टार्स ने अपना बड़ा नाम बनाया है। काफी दिग्गज सुपरस्टार्स अभी भी लगातार WWE में नजर आते हैं और फैंस उन्हें टेलीविजन पर देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।WWE समय-समय पर अपने शोज़ को यादगार बनाने और पुरानी फीलिंग देने के लिए पूर्व सुपरस्टार्स को बुलाता है। WWE में एक समय बाद सुपरस्टार लड़ना बंद कर देता है वहीं कई सुपरस्टार्स अलग-अलग कारणों की वजह से कंपनी छोड़ देते हैं और दूसरे प्रमोशन्स में जाकर लड़ते हैं। View this post on Instagram A post shared by AEW (@allelitewrestling)कई सारे सुपरस्टार्स ने WWE से जाने के बाद एक बार फिर अपनी वापसी की है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो शायद ही फिर कभी WWE में अपनी वापसी करने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो शायद WWE में कभी वापसी नहीं करेंगे।4- WWE दिग्गज सीएम पंक View this post on Instagram A post shared by CM Punk (@cmpunk)सीएम पंक अंतिम बार 2014 में WWE की रिंग में नजर आए थे और इसके बाद वो 7 सालों तक रेसलिंग से पूरी तरह दूर रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर बताया था कि वो WWE में कभी वापसी नहीं करेंगे और इसी कारण से लगता था कि प्रशंसक उन्हें फिर कभी लड़ते हुए नहीं देखेंगे। हालांकि, सीएम पंक को अपने साथ जोड़ने में ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) सफल रहा।सीएम पंक ने यह भी बताया है कि उन्हें AEW में काम करते हुए अच्छा लग रहा है। साथ ही उन्हें एक बार फिर प्रोफेशनल रेसलिंग में वापसी करने में काफी गर्व महसूस हुआ। सीएम पंक के WWE से मतभेद रहे हैं और ऐसे में शायद ही वो अब इस कंपनी में वापसी करेंगे। उनके पास लड़ने के लिए एक अन्य विकल्प आ गया है। इसी कारण WWE में इस सुपरस्टार का रिटर्न संभव नहीं है।