WWE में कुछ वक्त पहले तक हील सुपरस्टार्स का दबदबा था जहां कंपनी के अधिकतर चैंपियंस हील सुपरस्टार्स ही थे। हालांकि, वर्तमान समय में भी रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे हील सुपरस्टार्स चैंपियन बने हुए हैं लेकिन अब बिग ई (Big E), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) & रिडल (Riddle) जैसे बेबीफेस चैंपियंस ने भी दबदबा बना लिया है।बता दें, वर्तमान समय में कई बड़े सुपरस्टार हील बने हुए हैं और केविन ओवेंस ने भी हाल ही में हील टर्न लिया था। हालांकि, एक ऐसा वक्त भी था जब वर्तमान समय में हील के रूप में काम कर रहे कई सुपरस्टार्स बेबीफेस हुआ करते थे और उस वक्त वो फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ करते थे। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे हील सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो एक वक्त बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय थे।4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे View this post on Instagram Instagram Postसैमी जेन वर्तमान समय में WWE में हील सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन मेन रोस्टर में अपने शुरूआती समय में जेन बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म किया करते थे और उस वक्त फैंस भी जेन को बेबीफेस के रूप में काफी पसंद किया करते थे। उस वक्त जेन के एंट्रेस से लेकर उनके मैच तक फैंस से बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिलता था।देखा जाए तो जेन को हील टर्न लिए हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है और उन्हें कैरेक्टर चेंज कराते हुए बेबीफेस टर्न कराना बेहतरीन साबित हो सकता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE का जेन को बेबीफेस टर्न कराने का कोई इरादा नहीं है। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में जेन ने बैटल रॉयल मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। यह देखना रोचक होगा कि जेन को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का कब मौका मिलता है।