WWE में कई सारे टाइटल्स मौजूद हैं। WWE में दो मुख्य चैंपियनशिप्स के अलावा दो मिड-कार्ड टाइटल्स भी हैं। इस समय रॉ (Raw) ब्रांड के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) बतौर चैंपियन शानदार काम कर रहे हैं। WWE इतिहास में कई सारे सुपरस्टार्स ने इस टाइटल पर कब्जा किया है। इस दौरान कई दिग्गज इसे हासिल करने में सफल नहीं हुए हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE में ऐसे कई सारे सुपरस्टार्स रहे हैं जो हर टाइटल नहीं जीत पाते हैं। इसी दौरान कुछ रेसलर्स ने कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। हालांकि, काफी कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिल पाया है।4- WWE दिग्गज ट्रिपल एच View this post on Instagram A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh)ट्रिपल एच का नाम लिस्ट में होना काफी चौंकाने वाली चीज़ है। दरअसल, इस सुपरस्टार ने अपने WWE करियर में ढेरों टाइटल्स जीते हैं। उन्होंने 9 बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया है जबकि 5 बार वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। वर्ल्ड टाइटल्स के अलावा ट्रिपल एच ने मिड-कार्ड चैंपियनशिप्स भी जीती हैं। इस सुपरस्टार ने 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया है जबकि वो 2 बार यूरोपियन चैंपियन भी रहे हैं। इसके अलावा द गेम ने 3 अलग-अलग मौकों पर टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा किया हुआ है।उन्हें कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं दिया गया है। अपने ऐतिहासिक WWE करियर में इतने टाइटल्स जीतने के बावजूद भी ट्रिपल एच कभी यूएस चैंपियन नहीं बन पाए हैं। वो अपने पूरे करियर में भी इस टाइटल की स्टोरीलाइन में नजर नहीं आए हैं और इसी वजह से उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए कोई भी मैच नहीं लड़ा है। यह काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ है। उनका WWE करियर लगभग खत्म हो गया है और अब शायद ही वो मिड-कार्ड टाइटल जीतने में रुचि रखेंगे।