3- WWE WrestleMania 37 में द फीन्ड को मिली हार
WWE WrestleMania 37 में द फीन्ड ने रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। सभी को उम्मीद थी कि इस मैच में द फीन्ड की जीत होगी लेकिन ऑर्टन ने इस मैच में द फीन्ड को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, इस मैच में जीत के साथ ऑर्टन, द फीन्ड को पिन करने वाले दूसरे सुपरस्टार बन गए थे।
यह कहना गलत नहीं होगा कि यह इस साल WWE में हुई सबसे बड़ी हार में से एक थी। बता दें, द फीन्ड 'ब्रे वायट' का यह कंपनी में आखिरी मैच साबित हुआ था। इसके बाद ब्रे वायट को 31 जुलाई 2021 को कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।
Edited by Subham Pal