1- WWE Extreme Rules में डीमन फिन बैलर को मिली हार
Ad
Ad
WWE Extreme Rules में डीमन फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना किया था। इस मैच में रोमन को डीमन फिन से जबरदस्त टक्कर मिली थी और अंत में डीमन, रोमन रेंस को हराने के काफी करीब आ गए थे लेकिन रोप्स के टूटने के बाद चीज़ें बदल गई थी।
बता दें, जिस वक्त रोप्स टूटे थे, उस वक्त फिन टॉप रोप पर खड़े थे और रोप्स टूटने की वजह से वो रिंग में आ गिरे थे। इसका फायदा उठाकर रोमन, डीमन फिन बैलर को स्पीयर देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस हार के साथ ही डीमन फिन बैलर की मेन रोस्टर में अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई थी और यह इस साल हुई बहुत बड़ी हार थी।
Edited by Subham Pal