WWE के 4 ऐतिहासिक मैच जो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए

WWE के ऐतिहासिक मैच जो फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए
WWE के ऐतिहासिक मैच जो फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए

WWE में जब कोई सुपरस्टार अपने करियर के चरम पर पहुंच जाता है तो फैंस उन्हें महान प्रो रेसलर्स से जोड़ने लगते हैं। उनके दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ ड्रीम मैच की खबरें सामने आने लगती हैं। ऐसे कई मुकाबले हुए हैं, जिनमें से कुछ सभी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ऐतिहासिक भी साबित हुए।

WWE में हल्क होगन, शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर जैसे महान इन रिंग परफॉर्मर्स ने काम किया है। WWE में द रॉक vs हल्क होगन, कर्ट एंगल vs शॉन माइकल्स जैसे ड्रीम मुकाबले यादगार बने, वहीं द अंडरटेकर vs स्टिंग और सीएम पंक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कुछ ड्रीम मैच कभी हो ही नहीं पाए।

दूसरी ओर कुछ ऐसे ड्रीम मुकाबले हैं, जिन्हें बुक तो किया गया लेकिन वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE के उन 4 ऐतिहासिक मुकाबलों के बारे में जो फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए हैं।

जॉन सीना vs द अंडरटेकर - WWE WrestleMania 34

जॉन सीना ने WWE में अपना मेन रोस्टर डेब्यू साल 2002 में किया, लेकिन तब तक द अंडरटेकर प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स में जगह बना चुके थे। सीना और अंडरटेकर कई बार सिंगल्स मैचों में सामने आ चुके हैं, लेकिन जॉन सीना WWE के पीजी एरा में फैंस के हीरो के रूप में उभर कर सामने आए।

2010 के दशक के अंत तक दोनों को दिग्गज सुपरस्टार होने का दर्जा प्राप्त हो चुका था, लेकिन किसी WrestleMania मैच में उनकी सबसे पहली भिड़ंत 2018 में हुई। WrestleMania 34 से पूर्व द चैंप ने द डैडमैन को चैलेंज किया था, जिसे अंडरटेकर ने WrestleMania के दिन एंट्री लेकर स्वीकार किया था।

2 अलग-अलग दौर में WWE के टॉप सुपरस्टार्स से फैंस को एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन अंडरटेकर ने इस मैच को 2 मिनट से भी कम समय में जीतकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो - WWE Great Balls of Fire 2017

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने WWE में काम करते हुए फेम हासिल किया है, लेकिन समोआ जो 2015 में WWE में आने से पहले ROH, TNA समेत कई अन्य टॉप प्रोमोशंस में काम करते हुए अच्छी पहचान हासिल कर चुके थे। उनके बीच आज तक एकमात्र सिंगल्स मैच Great Balls of Fire 2017 पीपीवी में हुआ, जिसमें समोआ ने द बीस्ट के लिए जीतना मुश्किल कर दिया था।

समोआ जो की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। उनका ये मैच केवल 6 मिनट तक चल सका, लेकिन दोनों की भिड़ंत आधे घंटे के मैच से भी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर सकती है। मगर 2017 में हुए उनका ये मैच फैंस के लिए ज्यादा बड़े आकर्षण का केंद्र नहीं बन सका था।

रोमन रेंस vs द अंडरटेकर - WWE WrestleMania 33

द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक साल 2014 तक 21 मैचों की हो चुकी थी। मगर 2014 यानी WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर ने उनकी इस स्ट्रीक का अंत किया था। उसके बाद WrestleMania 33 में रोमन रेंस के हाथों द डैड मैन को इस इवेंट में केवल दूसरी हार मिली।

ये मैच इतना खराब रहा कि अंडरटेकर खुद कह चुके हैं कि उन्हें इसे दोबारा देखने पर घृणा महसूस हो रही थी। वहीं रेंस को जीत मिलने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि क्राउड ने उसके बाद बेबीफेस होते हुए भी उन्हें बेकार तरीके से बू करना शुरू कर दिया था।

ट्रिपल एच vs स्टिंग - WWE WrestleMania 31

प्रो रेसलिंग लैजेंड स्टिंग ने Survivor Series 2014 में अपना WWE डेब्यू कर सबको चौंका दिया था। वहीं WWE में उन्होंने अपना सबसे पहला मैच WrestleMania 31 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा। एक तरफ फैंस ट्रिपल एच और स्टिंग के बीच एक क्लासिक प्रो रेसलिंग फाइट देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन WWE ने इसमें nWo और DX के मेंबर्स की एंट्री करवा कर फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। वहीं अंत में ट्रिपल एच ने स्लेजहैमर से स्टिंग पर वार करने के बाद जीत अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications