WWE के लिए साल 2020 जरूर संघर्षपूर्ण जरूर रहा, लेकिन 2021 में चीज़ें काफी हद तक सही राह पर लौट आई हैं। रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में ऐज की धमाकेदार जीत से लेकर क्वीन ज़ेलिना (Queen Zelina) के WWE की सबसे पहली क्वीन बनने तक, इस साल WWE में कई यादगार चीज़ें हुई हैं।इस बीच ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने भी वापसी की। रोमन रेंस को इस साल कोई भी सुपरस्टार पिन नहीं कर पाया और पूरे साल WWE यूनिवर्सल टाइटल उन्हीं के पास रहा। देखा जाए तो हर बार की तरह 2021 WWE के लिए बहुत यादगार साबित हुआ।WWE चूंकि एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां अक्सर उन सुपरस्टार्स को हार के लिए बुक कर दिया जाता है जिनकी हार की उम्मीद किसी को नहीं होती। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE में साल 2021 की 4 सबसे चौंकाने वाली हारों से आपको अवगत कराने आले हैं।#)बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच - WWE SummerSlamVin@WhoisVindictiveSasha Banks vs. Bianca Belair is for sure happening at #SummerSlam 😌I know that’s right 👏🏽11:13 AM · Aug 18, 202134366Sasha Banks vs. Bianca Belair is for sure happening at #SummerSlam 😌I know that’s right 👏🏽 https://t.co/aSMmDufxyjबियांका ब्लेयर ने पिछले साल WrestleMania 36 से अगले Raw एपिसोड में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। 2020 के ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown में भेजा गया, जहां उन्हें बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और इसी पुश की बदौलत 2020 में विमेंस Royal Rumble विजेता बनीं।WrestleMania 37 में उन्होंने उस समय की SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को चैलेंज करने का फैसला लिया। साल के सबसे बड़े शो में साशा को हराकर ब्लेयर ब्लू ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनीं और यह टाइटल SummerSlam तक उनके पास रहा। असल में ब्लेयर को साशा बैंक्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था, लेकिन आखिरी समय पर ऐलान किया गया कि बैंक्स मैच नहीं लड़ पाएंगी।WWE@WWEWith regard to her "controversial" #SummerSlam return...@BeckyLynchWWE wants to apologize for ABSOLUTELY NOTHING!#SmackDown5:38 AM · Aug 28, 20213310667With regard to her "controversial" #SummerSlam return...@BeckyLynchWWE wants to apologize for ABSOLUTELY NOTHING!#SmackDown https://t.co/HP89FyEfz5बैंक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर कार्मेला बाहर आईं, लेकिन अगले ही पल बैकी लिंच ने धमाकेदार अंदाज में वापसी कर कार्मेला पर अटैक किया और ब्लेयर को चैलेंज कर दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि बैकी सबको चौंकाते हुए वापसी करेंगी और नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन जाएंगी।