WWE SmackDown के साल 2021 में चार सबसे चौंकाने वाले पल

WWE में 2021 में SmackDown के सबसे चौंकाने वाले पल
WWE में 2021 में SmackDown के सबसे चौंकाने वाले पल

WWE इस समय 2021 सीजन की यादों को पीछे छोड़कर 2022 में नए साल के दिन होने वाले Day1 पीपीवी की तैयारियों में जुटी है। मगर प्रत्येक साल सभी के लिए कुछ यादें पीछे छोड़कर जाता है, उसी तरह WWE के लिए भी यह साल कई अलग-अलग कारणों से यादगार बना है।

SmackDown, कंपनी का नंबर-1 शो बनकर उभरा है, जिसे वाकई में WWE का नंबर-1 शो बनाने में रोमन रेंस समेत कुछ अन्य सुपरस्टार्स ने अहम किरदार निभाया। केवल ब्लू ब्रांड की बात करें तो इस साल सिजेरो vs सैथ रॉलिंस, ऐज vs रॉलिंस और रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर जैसी धमाकेदार फ्यूड्स देखने को मिलीं।

इसके अलावा भी कई अन्य सुपरस्टार्स ने SmackDown के लिए इस साल को यादगार बनाने में अहम योगदान दिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम साल 2021 में देखे गए 4 सबसे चौंकाने वाले लम्हों से आपको अवगत कराने वाले हैं।

#)रोमन रेंस ने 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया

रोमन रेंस ने पिछले साल SummerSlam में वापसी से अगले हफ्ते Payback पीपीवी में WWE यूनिवर्सल टाइटल को जीता था। ये चैंपियनशिप बेल्ट अभी भी उन्हीं के पास है और साल 2021 में उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ इसे डिफेंड किया है। इसके अलावा उन्होंने 2021 में SmackDown के एपिसोड्स में 4 बार अपने टाइटल को रिटेन किया।

अप्रैल महीने के एक SmackDown एपिसोड में डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियन बनने का आखिरी मौका मिला, जिसे वो गंवा बैठे। खास बात यह रही कि ये ब्रायन का WWE में आखिरी मैच रहा। उसके बाद एक SmackDown एपिसोड में रेंस ने मिस्टीरियो फैमिली पर अटैक कर दिया था, जिसके कारण रे मिस्टीरियो ने ट्राइबल चीफ को टाइटल के लिए चैलेंज किया। दिग्गज सुपरस्टार मिस्टीरियो भी उन्हें हराने में नाकाम रहे।

फिन बैलर जुलाई महीने में NXT से मेन रोस्टर में वापस आने के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुए। उन्हें SummerSlam के बाद सितंबर महीने में टाइटल शॉट मिला, लेकिन बैलर उस मैच को हार बैठे। वहीं हाल ही में सैमी जेन ने ट्राइबल चीफ को चैलेंज किया, मगर मैच से पहले ही ब्रॉक लैसनर ने जेन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिससे रेंस ने आसानी से जीत अपने नाम की।

#)साशा बैंक्स ने वापसी के बाद बियांका ब्लेयर पर अटैक किया

youtube-cover

साशा बैंक्स, WrestleMania 37 में बियांका ब्लेयर के हाथों SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को हारने के बाद ब्रेक पर चली गई थीं। उसके बाद उन्होंने जुलाई महीने के एक SmackDown एपिसोड में कार्मेला और क्वीन ज़ेलिना के खिलाफ बियांका ब्लेयर के बचाव में वापसी की थी।

ऐसा प्रतीत होने लगा था कि बैंक्स ने बेबीफेस किरदार में रिटर्न किया है, लेकिन कार्मेला और ज़ेलिना को सबक सिखाने के बाद उन्होंने पीछे से ब्लेयर पर अटैक कर हील टर्न लिया। ये एक ऐसा लम्हा रहा, जिसे देख एरीना में मौजूद क्राउड चौंक उठा था।

#)फिन बैलर ने धमाकेदार वापसी की

youtube-cover

साल 2019 में AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) नाम के प्रोमोशन की शुरुआत हुई, जिसने WWE को टक्कर देने के लिए सबसे पहले NXT को निशाना बनाया। दोनों ब्रांड्स के बीच व्यूअरशिप को लेकर टक्कर चल रही थी, इसलिए WWE ने कई बड़े मेन रोस्टर सुपरस्टार्स को NXT में भेजने का फैसला लिया, जिनमें से एक नाम फिन बैलर का भी रहा। 2 साल NXT में काम करने के बाद इसी साल उन्होंने जुलाई महीने के एक SmackDown एपिसोड में सैमी जेन के सैगमेंट में दखल देकर अपना मेन रोस्टर रिटर्न किया। उन्हें देख क्राउड के साथ जेन भी भौंचक्के रह गए थे।

#)रोमन रेंस ने पॉल हेमन पर अटैक किया

youtube-cover

रोमन रेंस की SummerSlam 2020 में वापसी के बाद पॉल हेमन उनके स्पेशल काउंसिल बन गए थे। जिसके बाद इस तरह की बातें बनने लगी थीं कि जब ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी होगी तो क्या होगा। आखिरकार SummerSlam 2021 में लैसनर का रिटर्न हुआ और उनकी वापसी के साथ ही यह भी तय हो चला कि लैसनर vs रेंस फ्यूड में हेमन अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

रेंस जब भी SmackDown में मौजूद नहीं रहते, तभी हेमन को किसी ना किसी सैगमेंट में लैसनर के साथ देखा जाता। इससे तंग आकर रेंस ने दिसंबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में हेमन पर अटैक किया, जिसे देख सब चौंक उठे थे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now