WWE में मैचों के दौरान सुपरस्टार्स का खतरा उठाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि सुपरस्टार्स को मैच को रोचक बनाए रखने के लिए ऐसा करना ही पड़ता है। फैंस को भी मैच के दौरान सुपरस्टार्स द्वारा आश्चर्यजनक चीजें करना काफी पसंद आता है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि केवल युवा WWE सुपरस्टार्स ही मैच के दौरान खतरा उठाते हैं बल्कि कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी इस चीज के लिए मशहूर हैं।मिक फोली जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपने WWE करियर के दौरान रिंग में कई तरह के खतरे उठाए थे और इस वजह से वो फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे। वर्तमान समय में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो फैंस के मनोरंजन के लिए खतरा मोल लेने से पीछे नहीं हटते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने फैंस के मनोरंजन के लिए खुद को खतरे में डाल दिया था।4- WWE सुपरस्टार ऐज ने MSG में हुए SmackDown के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस का सामना किया था View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)MSG में हुए SmackDown के एपिसोड में ऐज vs सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिला था। देखा जाए तो यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ था और इस मैच की स्टोरीलाइन भी कमाल की थी। हालांकि, इस मैच को बेहतरीन बनाने के लिए ऐज ने बहुत बड़ा रिस्क लिया था। बता दें, इस मैच के दौरान रॉलिंस ने ऐज के गर्दन पर कई सुपरकिक देकर उनकी हालत खराब कर दी थी। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इसके बाद रॉलिंस ने ऐज को कर्ब स्टॉम्प देकर यह मैच जीत भी लिया था। बता दें, ऐज को नैक इंजरी की वजह से ही साल 2011 में संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। यही कारण है कि WWE SmackDown में हुए मैच के दौरान ऐज का अपने गर्दन पर चोट खाना खतरे से खाली नहीं था लेकिन उन्होंने फैंस के मनोरंजन के लिए ऐसा करने का फैसला किया था।