WWE स्मैकडाउन (SmackDown) लंबे समय से नंबर वन शो बना हुआ है और इस चीज का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस ब्रांड के रोस्टर में WWE के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस काफी लंबे समय से ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं, ऐज (Edge), जॉन सीना (John Cena) , फिन बैलर (Finn Balor) जैसे सुपरस्टार्स वापसी के बाद SmackDown का ही हिस्सा बने थे।वहीं, हाल ही में वापसी करने वाले ब्रॉक लैसनर भी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू करने की वजह से SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, बैकी लिंच WWE से ब्रेक पर जाने से पहले Raw का हिस्सा हुआ करती थीं। हालांकि, वापसी के बाद SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीतने की वजह से वह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स को वापसी के बाद WWE SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है।4- WWE SmackDown में बड़े सुपरस्टार्स के लिए बेहतर प्रतिद्वंदी मौजूद हैं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यह कहना गलत नहीं होगा कि SmackDown में Raw के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद हैं और शायद यही कारण है कि अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स वापसी के बाद SmackDown का हिस्सा बनना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, ऐज SmackDown में वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, हाल ही में संपन्न हुए SummerSlam पीपीवी में ऐज का सैथ रॉलिंस के खिलाफ शानदार मैच देखने को मिला था।Words cannot describe how appreciative I am that the @WWEUniverse allowed me the opportunity to return and perform. Thank you staff, superstars, and most of all FANS for giving me an unforgettable summer at “home” with my “family”. The journey takes me away now but I’ll C U soon.— John Cena (@JohnCena) August 23, 2021ब्रॉक लैसनर के लिए भी इस ब्रांड में रोमन रेंस के अलावा कई बेहतरीन प्रतिद्वंदी मौजूद हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE ने ब्रॉक का रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड खत्म होने के बाद के लिए क्या प्लान बना रखा है। ऐसा लगा था कि जॉन सीना, रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड खत्म होने के बाद SmackDown के दूसरे सुपरस्टार्स जैसे कि फिन बैलर के खिलाफ फ्यूड करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना का फिलहाल के लिए WWE के साथ सफर समाप्त हो चुका है।