WWE द्वारा अपने अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स को वापसी के बाद SmackDown का हिस्सा बनाने के 4 बड़े कारण

WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर ने वापसी करके रोमन रेंस का सामना किया था
WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर ने वापसी करके रोमन रेंस का सामना किया था

3- फॉक्स नेटवर्क के साथ WWE की डील

WWE ने फॉक्स नेटवर्क के साथ 5 साल की डील साइन की है और इस डील के तहत WWE को 1 बिलियन डॉलर मिलने वाले हैं। आपको बता दें, अक्टूबर 2019 में SmackDown का फॉक्स नेटवर्क पर डेब्यू देखने को मिला था और इस नेटवर्क पर डेब्यू के बाद से ही SmackDown को बड़े शो की तरह पेश किया गया है।

SmackDown को बड़े शो की तरह पेश करने के लिए इस शो में बड़े स्टार्स की जरूरत थी। शायद यही कारण है कि अधिकतर WWE सुपरस्टार्स वापसी के बाद SmackDown का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं।

2- WWE Raw के मुकाबले छोटा शो होने की वजह से शायद बड़े सुपरस्टार्स SmackDown के साथ जुड़ना चाहते हैं

WWE Raw तीन घंटे का शो है जबकि Raw के मुकाबले में SmackDown केवल 2 घंटे का शो है। इस वजह से रेड ब्रांड में मौजूद सुपरस्टार्स के मुकाबले SmackDown में मौजूद सुपरस्टार्स को बैकस्टेज कम समय बिताना पड़ता है।

शायद यही कारण है कि अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स वापसी के बाद Raw के बजाए SmackDown के जरिए WWE में अपनी वापसी करने का फैसला करते हैं। वैसे भी, बड़े सुपरस्टार्स अधिकतर शो के मेन इवेंट में ही नजर आते हैं और SmackDown के शो के छोटा होने की वजह से बड़े सुपरस्टार्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।

Quick Links