1- WWE रेड ब्रांड में मौजूद सुपरस्टार्स का इस्तेमाल करके ही इस शो को सफल बनाना चाहती है
WWE भले ही पिछले कुछ समय में Raw के लगातार बेहतरीन शोज देने में नाकाम रही है। इसके बावजूद भी WWE ने अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स का Raw में वापसी करने के बजाए SmackDown में वापसी कराई है। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि WWE रेड ब्रांड में मौजूद सुपरस्टार्स का इस्तेमाल करके ही इस शो को सफल बनाना चाहती है। Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के अलावा भी ड्रू मैकइंटायर, कैरियन क्रॉस, डेमियन प्रीस्ट जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं।
ऐसा लग रहा है कि WWE डेमियन प्रीस्ट और कैरियन क्रॉस जैसे सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड का अगला बड़ा स्टार बनाना चाहती है। WWE की Raw को लेकर की गई मेहनत शायद सफल भी हो रही है क्योंकि इस हफ्ते रेड ब्रांड की रेटिंग काफी अच्छी रही थी। आपको बता दें, पिछले हफ्ते Raw की व्यूअरशिप 1.857 मिलियन रही थी जबकि इस हफ्ते Raw की व्यूअरशिप बढ़कर 2.067 मिलियन हो गई। यह देखना रोचक होगा कि WWE Raw के इस व्यूअरशिप को कायम रख पाती है या नहीं।