WWE के लिए साल 2021 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है और इस साल WWE में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल चुकी हैं। इस साल कुछ ऐसी भी चीज़ें देखने को मिली हैं जिनके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उदाहरण के लिए इस साल किसी ने भी डीमन फिन बैलर (Finn Balor) की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूटने की कल्पना नहीं की थी। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने भी इस साल Survivor Series में अचानक ही वापसी करके सभी को चौंका दिया था।साथ ही, इस साल WWE ने अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करके भी फैंस को हैरान कर दिया था और फैंस को सुपरस्टार्स का रिलीज होना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। देखा जाए तो साल 2021 के खत्म होने में ज्यादा समय रह नहीं गया है और यह देखना रोचक होगा कि साल 2022 में WWE में क्या नया देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2022 में WWE में देखने को मिल सकती हैं।4- डेमियन प्रीस्ट साल 2022 में WWE चैंपियन बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट को मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिली है और अभी तक मेन रोस्टर में सिंगल्स मैच में उन्हें हार नहीं मिली है। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी ने प्रीस्ट के लिए कितने बड़े प्लान बना रखे हैं। वर्तमान समय में प्रीस्ट Raw में यूएस चैंपियन बने हुए हैं और चैंपियन के रूप में उन्होंने अभी तक काफी प्रभावित किया है। View this post on Instagram Instagram Postयही नहीं, प्रीस्ट ने हाल ही में कैरेक्टर में बदलाव करते हुए खुद को पहले से ज्यादा आक्रमक बना लिया है। ऐसा लग रहा है कि साल 2022 प्रीस्ट के लिए काफी शानदार साबित होने वाला है और कंपनी प्रीस्ट को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का ईनाम देते हुए अगले साल उन्हें WWE चैंपियन बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट WWE चैंपियन के रूप में कितना प्रभावित कर पाते हैं।