WWE को वर्तमान समय में AEW से काफी टक्कर मिल रही है। वैसे तो AEW ने अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE के लिए चुनौती पेश की थी लेकिन कुछ ही समय पहले सीएम पंक (Cm Punk), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), एडम कोल (Adam Cole) जैसे सुपरस्टार्स को अपने कंपनी का हिस्सा बनाकर AEW ने WWE के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। यही वजह है कि WWE को अपने प्रोडक्ट में बदलाव करने के साथ-साथ कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराने के लिए भी मजबूर होना पड़ा था।एडम कोल और डेनियल ब्रायन जैसे कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने इसलिए AEW जॉइन किया क्योंकि वहां उन्हें काम करने के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स जिनका कंपनी में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा है लेकिन अगर वह AEW जॉइन करते हैं तो उन्हें बेहतर बुकिंग मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 4 टैलेंटेड सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें AEW में जाने पर बेहतर बुकिंग मिल सकती है।4- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी View this post on Instagram A post shared by @royal_ramble_wrasslinWWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को कंपनी में बड़ा पुश मिले हुए लंबा समय बीत चुका है और इस हफ्ते Raw में वह 24/7 चैंपियन रेजी का पीछा करते हुए दिखाई दिए थे। फैंस जैफ हार्डी की खराब बुकिंग की वजह से नाखुश दिखाई दे रहे हैं और फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए WWE पर तंज भी कसा था।Jeff Hardy is a 24/7 Title jabroni now. pic.twitter.com/n165SYM17X #WWE #WWERAW— Aaron Rift of NoDQ.com 🌎 (@aaronrift) September 7, 2021ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE का जैफ को पुश देने का कोई प्लान नहीं है। देखा जाए तो जैफ वर्तमान समय में लैजेंड बन चुके हैं और उनका ठीक तरह इस्तेमाल ना हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। AEW एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां जाने पर जैफ को बेहतर बुकिंग मिल सकती है।बता दें, जैफ के भाई मैट हार्डी AEW में मौजूद हैं और अगर आने वाले समय में जैफ इस रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो एक बार फिर जैफ और मैट हार्डी टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।