WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) काफी लंबे वक्त से आईसी चैंपियन बने हुए हैं। बता दें, नाकामुरा अगस्त 2021 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान आईसी चैंपियन बने थे। हालांकि, अभी तक नाकामुरा को चैंपियन के रूप में काफी खराब बुकिंग दी गई है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास नाकामुरा के लिए चैंपियन के रूप में कोई प्लान मौजूद नहीं है। इस वजह से आईसी चैंपियनशिप की वैल्यू में भी काफी कमी आई है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, नाकामुरा के पहले अपोलो क्रूज आईसी चैंपियन हुआ करते थे लेकिन उन्होंने भी चैंपियन के रूप में ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। इस वक्त SmackDown में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि नए आईसी चैंपियन के रूप में काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। यही कारण है कि नाकामुरा की जगह इनमें से किसी एक सुपरस्टार को चैंपियन बनाया जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि शिंस्के नाकामुरा से बेहतर आईसी चैंपियन साबित हो सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार जिंदर महल बेहतरीन आईसी चैंपियन साबित हो सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार जिंदर महल को SmackDown का हिस्सा बने काफी वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक महल का इस ब्रांड में ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है। जिंदर अपने करियर के दौरान WWE चैंपियन रह चुके हैं और हील चैंपियन के रूप में उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। यही कारण है कि जिंदर महल अगले आईसी चैंपियन के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।वैसे भी, जिंदर महल को अपने करियर के दौरान आईसी चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि उन्हें SmackDown में खुद को आईसी चैंपियन के रूप में साबित करने का मौका जरूर मिलना चाहिए। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने जिंदर महल को लेकर क्या प्लान बना रखा है और उम्मीद है कि जिंदर को निकट भविष्य में आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जाएगा।