WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मैचों का आयोजन होता है और अब इसी कारण रोमन रेंस का मुकाबला WWE चैंपियन बिग ई से देखने को मिल सकता है।Survivor Series के बाद रोमन रेंस SmackDown में किसी सुपरस्टार के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। SmackDown में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं जो रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो Survivor Series के बाद रोमन रेंस के अगले चैलेंजर बन सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। उनके बीच पहले भी दुश्मनी देखने को मिल चुकी है और वो रिंग में कुछ मौकों पर आमने-सामने आ चुके हैं। उनके मैच हमेशा ही रोचक रहे हैं और इसी वजह से उन्हें एक बार फिर स्टोरीलाइन में आना चाहिए। ड्रू ने SmackDown में अपनी नई शुरुआत की है।वो आते ही कुछ महीनों में ब्लू ब्रांड में अपना बड़ा नाम बनाना चाहेंगे। उनके पास टॉप चैंपियन को चैलेंज करने से अच्छा विकल्प नहीं होगा। पिछले साल Survivor Series में उनके बीच मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस को जे उसो की इंटरफेरेंस की मदद से जीत मिली थी और यहां से साफ हो गया था कि WWE ने आगे के लिए उनके बीच मैच प्लान किया हुआ है। View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)अब दोनों स्टार्स एक ही ब्रांड पर नजर आ रहे हैं और इसी वजह से Survivor Series 2021 के बाद उन्हें आमने-सामने आना चाहिए। वो एक प्रॉपर स्टोरीलाइन में कई अच्छे मैच दे सकते हैं। वो अगले कुछ महीनों तक SmackDown में चर्चा का विषय रह सकते हैं। उनकी दुश्मनी से SmackDown की व्यूअरशिप में बड़ा उछाल आ सकता है।