2- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले को WWE में वापसी के बाद शुरूआत में कुछ खास बुकिंग नहीं मिली थी लेकिन MVP के साथ आने के बाद लैश्ले को बेहतर पुश दिया जाने लगा। यही नहीं, वर्तमान समय में लैश्ले WWE के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।
यही वजह है कि जब भी बॉबी लैश्ले का किसी सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड शुरू होता है तो फैंस यह जानना चाहते हैं कि वो सुपरस्टार लैश्ले के डोमिनेंस को कितनी हद तक चुनौती दे पाएगा। देखा जाए तो लैश्ले अपनी आक्रामकता का इस्तेमाल करके किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बना सकते हैं और इस चीज़ में लैश्ले के मैनेजर MVP भी अपने प्रोमो स्किल्स के जरिए उनकी काफी मदद करते हैं।
Edited by Subham Pal