WWE के 4 सुपरस्टार्स जिनके करियर पर इंजरी ने काफी असर डाला 

WWE में कई सुपरस्टार्स को इंजरी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा था
WWE में कई सुपरस्टार्स को इंजरी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा था

WWE वर्तमान समय में भी रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर है, हालांकि, WWE को AEW से थोड़ी टक्कर जरूर मिल रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE को रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनाए रखने में इस कंपनी में मौजूद सुपरस्टार्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। WWE सुपरस्टार्स रिंग में परफॉर्म करते हुए फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं और इस दौरान वो जोखिम लेने से भी नहीं चूकते हैं।

यही वजह है कि कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब सुपरस्टार्स मैच लड़ते वक्त चोटिल हो गए थे। सुपरस्टार्स के लिए चोटिल होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है क्योंकि चोटिल होने के कारण उन्हें लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जाना पड़ता है। इस वजह से चोटिल सुपरस्टार के करियर पर भी असर पड़ता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके करियर पर इंजरी ने काफी असर डाला है।

4- WWE सुपरस्टार समोआ जो

इंजरी ने समोआ जो के WWE करियर पर काफी असर डाला है और इस रेसलिंग कंपनी में अपने करियर के दौरान समोआ जो कई बार चोटिल हो चुके हैं। समोआ जो को अप्रैल 2021 में WWE द्वारा रिलीज करने का फैसला किया गया था और रिलीज किये जाने से पहले वो कमेंट्री किया करते थे। समोआ जो रिलीज किये जाने से पहले कमेंट्री इसलिए कर रहे थे क्योंकि उन्हें इन-रिंग कम्पटीशन के लिए क्लीयर नहीं किया जा रहा था।

रिलीज किये जाने के कुछ महीने बाद समोआ जो की NXT में वापसी हुई और वो NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, वो एक बार फिर चोटिल हो गए और उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। समोआ के टाइटल छोड़ने के बाद टॉमैसो सिएम्पा नए चैंपियन बने। यह कहना गलत नहीं होगा कि इंजरी की वजह से समोआ जो को WWE में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई। यह देखना रोचक होगा कि समोआ जो की कब तक रिंग में वापसी हो पाती है।

3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

साल 2015 में डब्लिन में हुए एक WWE लाइव इवेंट के दौरान सैथ रॉलिंस को ACL इंजरी हो गई थी। उस वक्त रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे और उन्हें अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। यही नहीं, इस वजह से रॉलिंस को करीब 7 महीने एक्शन से दूर रहना पड़ा था।

इस इंजरी की वजह से रॉलिंस ने WrestleMania 32 भी मिस कर दिया था। इसके बाद रॉलिंस की Extreme Rules 2016 में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

youtube-cover

डेनियल ब्रायन को WWE में कम्पीट करने की अनुमति नहीं मिलने पर मई 2015 में अपना आईसी टाइटल छोड़ना पड़ा था। इसके बाद ब्रायन ने फरवरी 2016 में रिटायरमेंट ले लिया था और बता दें, ब्रायन ने कंकशन (नैक इंजरी) होने की वजह से यह फैसला लिया था।

ऐसा लगा था कि ब्रायन दोबारा रिंग में कभी कम्पीट नहीं कर पाएंगे लेकिन ब्रायन ने साल 2018 में घोषणा की कि उन्हें दोबारा रेसलिंग करने की अनुमति मिल चुकी है। भले ही, ब्रायन रिंग में वापसी करने में कामयाब रहे हो लेकिन इंजरी की वजह से उनके करियर के कई साल बर्बाद हो गए थे।

1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर

फिन बैलर को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करते ही बड़ा पुश दिया गया था और डेब्यू के कुछ दिनों बाद ही SummerSlam 2016 में वो सैथ रॉलिंस को हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि, शोल्डर इंजरी की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था और इसके बाद वो दोबारा वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए।

अगर फिन बैलर चोटिल ना हुए होते तो शायद वो लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहते और आज वो मेन रोस्टर में किसी और पोजिशन पर होते। ऐसा लग रहा है कि फैंस को बैलर को यूनिवर्सल या WWE चैंपियन बनते हुए देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now