WWE वर्तमान समय में भी रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर है, हालांकि, WWE को AEW से थोड़ी टक्कर जरूर मिल रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE को रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनाए रखने में इस कंपनी में मौजूद सुपरस्टार्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। WWE सुपरस्टार्स रिंग में परफॉर्म करते हुए फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं और इस दौरान वो जोखिम लेने से भी नहीं चूकते हैं।यही वजह है कि कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब सुपरस्टार्स मैच लड़ते वक्त चोटिल हो गए थे। सुपरस्टार्स के लिए चोटिल होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है क्योंकि चोटिल होने के कारण उन्हें लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जाना पड़ता है। इस वजह से चोटिल सुपरस्टार के करियर पर भी असर पड़ता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके करियर पर इंजरी ने काफी असर डाला है।4- WWE सुपरस्टार समोआ जो View this post on Instagram A post shared by Samoa Joe (@samoajoe)इंजरी ने समोआ जो के WWE करियर पर काफी असर डाला है और इस रेसलिंग कंपनी में अपने करियर के दौरान समोआ जो कई बार चोटिल हो चुके हैं। समोआ जो को अप्रैल 2021 में WWE द्वारा रिलीज करने का फैसला किया गया था और रिलीज किये जाने से पहले वो कमेंट्री किया करते थे। समोआ जो रिलीज किये जाने से पहले कमेंट्री इसलिए कर रहे थे क्योंकि उन्हें इन-रिंग कम्पटीशन के लिए क्लीयर नहीं किया जा रहा था।The Closed Fist@TheClosedFistWow #SamoaJoe is the first ever 3x #NXT Champion #NXTTakeOver36 #WrestlingCommunity8:08 AM · Aug 23, 2021735Wow #SamoaJoe is the first ever 3x #NXT Champion #NXTTakeOver36 #WrestlingCommunity https://t.co/DB7XrrrsQ8रिलीज किये जाने के कुछ महीने बाद समोआ जो की NXT में वापसी हुई और वो NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, वो एक बार फिर चोटिल हो गए और उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। समोआ के टाइटल छोड़ने के बाद टॉमैसो सिएम्पा नए चैंपियन बने। यह कहना गलत नहीं होगा कि इंजरी की वजह से समोआ जो को WWE में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई। यह देखना रोचक होगा कि समोआ जो की कब तक रिंग में वापसी हो पाती है।