WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी अब समाप्त हो चुका है। इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने वापसी करते हुए SmackDown के चैंपियंस को अपना टारगेट बनाया था। इस वजह से ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। इस वक्त SmackDown के रोस्टर में Raw रोस्टर के मुकाबले में ज्यादा बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद हैं। इस चीज को लेकर NBC और USA नेटवर्क ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी।हालांकि, WWE इन नेटवर्क्स को आश्वासन दे चुकी है कि यह चीज अस्थायी है और अगले ड्राफ्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स को Raw का हिस्सा बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो अक्टूबर के महीने में ड्राफ्ट होने जा रहा है और इस ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें इस साल होने जा रहे ड्राफ्ट में दूसरे ब्रांड का हिस्सा बनाया जा सकता है।4- WWE सुपरस्टार कीथ ली को ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया जा सकता है View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)कीथ ली की हाल ही में Raw के जरिए लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद कीथ ली को अभी तक किसी फ्यूड में शामिल नहीं किया गया है लेकिन वापसी के बाद उनके द्वारा लड़े गए 3 मैचों में से 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह एक बार फिर WWE टेलीविजन से गायब हो गए और यह कहना मुश्किल है कि WWE ने कीथ ली को लेकर क्या प्लान बना रखा है। View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)देखा जाए तो कीथ ली को Raw में अपने रन के दौरान ज्यादा सफलता नहीं मिली है इसलिए उन्हें अगले WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया जा सकता है। खबर है कि कीथ ली की लाइफ पार्टनर मिया यिम को भी SmackDown का हिस्सा बनाया जा चुका है लेकिन अभी भी मिया यिम का ब्लू ब्रांड में नजर आना अभी बाकी है।