WWE के 4 सुपरस्टार्स जो आने वाले समय में दूसरे ब्रांड में चैंपियन बन सकते हैं 

WWE सुपरस्टार्स सिजेरो और ड्रू मैकइंटायर को ब्रांड बदलने के बाद चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है
WWE सुपरस्टार्स सिजेरो और ड्रू मैकइंटायर को ब्रांड बदलने के बाद चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है

WWE इस वक्त Extreme Rules पीपीवी की तैयारियों में व्यस्त है और इस पीपीवी के लिए पहले ही कई बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, Extreme Rules पीपीवी का आयोजन 26 सिंतबर 2021 (भारत में 27 सिंतबर) को होने जा रहा है और इस पीपीवी के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही कंपनी WWE ड्राफ्ट का आयोजन करा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो 1 अक्टूबर को SmackDown और 4 अक्टूबर को Raw में ड्राफ्ट देखने को मिल सकता है।

ऐसा लग रहा है कि इस साल होने जा रहे WWE ड्राफ्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ सकता है। कुछ सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने से काफी फायदा हो सकता है और उन्हें चैंपियन बनने का भी मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो आने वाले समय में दूसरे ब्रांड में जाने के बाद चैंपियन बन सकते हैं।

4- WWE Money in the Bank विजेता बिग ई को Raw में जाने के बाद चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है

बिग ई इस साल के Money in the Bank विजेता हैं इसलिए उनके आने वाले समय में चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की बात कही थी।

बिग ई इस हफ्ते Raw में नजर आने वाले हैं और अब जबकि, इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होने जा रहा है, इस मैच के दौरान बिग ई अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, अगर वह इस हफ्ते Raw में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं भी करते हैं फिर भी आने वाले समय में बिग ई के WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा लग रही है।

3- WWE सुपरस्टार सिजेरो

WWE सुपरस्टार सिजेरो इस वक्त SmackDown का हिस्सा हैं और इस वक्त उन्हें ब्लू ब्रांड में कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। हालांकि, वह इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं और ऐसा लग रहा है कि अगले WWE ड्राफ्ट में सिजेरो को Raw का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Raw का हिस्सा बनने के बाद सिजेरो को यूएस चैंपियन बनने का मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा सिजेरो को Raw में बेहतर तरीके से बिल्ड करके उन्हें आगे चलकर उनके करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने का भी मौका दिया जा सकता है।

2- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन इस वक्त WWE SmackDown का हिस्सा हैं और टैलेंटेड होने के बावजूद भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्हें इसलिए मौके नहीं दिए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें अगले ड्राफ्ट में WWE Raw में भेजने की तैयारी की जा रही है।

देखा जाए तो रेड ब्रांड में अधिकतर विमेंस सुपरस्टार्स को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में मौका मिल चुका है। इसलिए लिव मॉर्गन के रेड ब्रांड में जाने के बाद उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में मौका मिल सकता है और वह मैच जीतकर नई चैंपियन बन सकती हैं।

1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर को Raw का हिस्सा बने लंबा समय बीत चुका है और इस दौरान उन्हें काफी सफलता मिली है। बता दें, Raw का हिस्सा बनने के बाद से ही मैकइंटायर दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि, वर्तमान समय में वह WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। यही नहीं, इस वक्त वह Raw में किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं है और लगातार दो हफ्तों से उन्हें हार मिल रही है।

ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE के पास Raw में ड्रू मैकइंटायर के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है। वैसे भी, मैकइंटायर के पास Raw में ज्यादा कुछ करने के लिए रह नहीं गया है इसलिए अगले ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया जा सकता है। देखा जाए तो SmackDown में मैकइंटायर, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। अगर ड्रू मैकइंटायर SmackDown में आने के बाद रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आते हैं तो वह रोमन रेंस को हराकर उनसे यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now