WWE इस वक्त Extreme Rules पीपीवी की तैयारियों में व्यस्त है और इस पीपीवी के लिए पहले ही कई बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, Extreme Rules पीपीवी का आयोजन 26 सिंतबर 2021 (भारत में 27 सिंतबर) को होने जा रहा है और इस पीपीवी के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही कंपनी WWE ड्राफ्ट का आयोजन करा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो 1 अक्टूबर को SmackDown और 4 अक्टूबर को Raw में ड्राफ्ट देखने को मिल सकता है।ऐसा लग रहा है कि इस साल होने जा रहे WWE ड्राफ्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ सकता है। कुछ सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने से काफी फायदा हो सकता है और उन्हें चैंपियन बनने का भी मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो आने वाले समय में दूसरे ब्रांड में जाने के बाद चैंपियन बन सकते हैं।4- WWE Money in the Bank विजेता बिग ई को Raw में जाने के बाद चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)बिग ई इस साल के Money in the Bank विजेता हैं इसलिए उनके आने वाले समय में चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की बात कही थी।"If you have what I need, I'm COMIN' FOR YOUR NECK!"#SmackDown #MITB @WWEBigE pic.twitter.com/ab1PbMumCN— WWE (@WWE) September 11, 2021बिग ई इस हफ्ते Raw में नजर आने वाले हैं और अब जबकि, इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होने जा रहा है, इस मैच के दौरान बिग ई अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, अगर वह इस हफ्ते Raw में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं भी करते हैं फिर भी आने वाले समय में बिग ई के WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा लग रही है।