WWE SummerSlam पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी के समाप्ति के साथ ही Extreme Rules पीपीवी का बिल्ड-अप भी शुरू हो चुका है। SummerSlam पीपीवी के खत्म होने के बाद से ही WWE में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। इस वक्त केवल WWE प्रोग्रामिंग में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि कंपनी कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में भी बदलाव कर रही है।
इस वजह से कंपनी में आने वाले समय में कई रोमांचक चीजें देखने को मिल सकती हैं और इसके साथ ही कई नए फ्यूड्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि इन सुपरस्टार्स का कैरेक्टर चेंज फैंस को कितना पसंद आता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस वक्त कंपनी में कैरेक्टर चेंज से गुजर रहे हैं।
4- WWE सुपरस्टार इलायस इस वक्त कैरेक्टर चेंज से गुजर रहे हैं
कुछ हफ्ते पहले Raw में इलायस का एक वीडियो पैकेज दिखाया गया था जिसमें इलायस ने अपने गिटार को आग के हवाले करते हुए कहा था कि WWE में इलायस का अंत हो चुका है। इसके बाद हाल ही में इलायस का एक और वीडियो पैकेज दिखाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वह रेसलिंग पर विजय प्राप्त करना और चैंपियन बनना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर याद दिलाया कि पुराने इलायस का अंत हो चुका है।
देखा जाए तो WWE इन वीडियो पैकेज के जरिए इलायस को नए कैरेक्टर में ढालने की कोशिश कर रही है। इन वीडियो पैकेज के जरिए ऐसा लग रहा है कि WWE ने इलायस के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रखा है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें एक बार फिर बड़ा पुश दिया जा सकता है।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इलायस का नया कैरेक्टर हील होने वाला है या फिर वह बेबीफेस कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। देखा जाए तो पिछले कुछ महीनें इलायस के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं गए थे और उम्मीद है कि नए कैरेक्टर में इलायस एक बार फिर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो जाएंगे।
3- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन
पिछले कुछ समय में WWE सुपरस्टार्स द मिज और जॉन मॉरिसन के दोस्ती में दरार देखने को मिली थी और इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। आपको बता दें, द मिज ने इस हफ्ते Raw में जॉन मॉरिसन पर धोखे से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।
इस हमले से पहले मॉरिसन हील सुपरस्टार हुआ करते थे। हालांकि, अब जबकि, मिज ने मॉरिसन को धोखा दे दिया है, मॉरिसन के कैरेक्टर में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल सकता है और आने वाले समय में वह बेबीफेस टर्न ले सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार शेमस
WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल हारने के बाद शेमस इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर का सामना करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस मैच के दौरान लैश्ले, शेमस को छोड़कर चले गए जिसकी वजह से शेमस यह मैच हार गए थे।
इस हार के बाद से ही शेमस के एटीट्यूड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और इसके बाद बैकस्टेज उनकी WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले से झड़प भी हुई थी। यही नहीं, अगले हफ्ते Raw के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और शेमस के बीच मैच की घोषणा की जा चुकी है। ऐसा लग रहा है कि इस फ्यूड के दौरान शेमस का बेबीफेस टर्न देखने को मिल सकता है।
1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam में नए रूप में वापसी की थी
WWE SummerSlam में जब ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई थी तो फैंस को कई वजहों से हैरानी हुई थी। किसी को भी ब्रॉक लैसनर की वापसी की उम्मीद नहीं थी इसलिए सभी उनकी वापसी से हैरान रह गए थे। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर को बिल्कुल अलग रूप में देखकर भी फैंस को काफी ज्यादा हैरानी हुई थी। ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर ने केवल नए लुक में ही नहीं बल्कि नए कैरेक्टर में भी वापसी की है।
हालांकि, फैंस अब तक ब्रॉक लैसनर को हील कैरेक्टर में देखते हुए आए हैं इसलिए WWE द्वारा लैसनर को नए कैरेक्टर में ढालने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि फैंस को ब्रॉक लैसनर का यह कैरेक्टर चेंज कितना पसंद आता है और लैसनर अपने इस नए रूप में फैंस को कितना प्रभावित कर पाते हैं। SummerSlam में फैंस को ब्रॉक के नए कैरेक्टर के बारे में ज्यादा आईडिया नहीं मिल पाया था लेकिन इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉक फैंस को खुद के नए कैरेक्टर से अच्छी तरह परिचित करा सकते हैं।