WWE SummerSlam पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी के समाप्ति के साथ ही Extreme Rules पीपीवी का बिल्ड-अप भी शुरू हो चुका है। SummerSlam पीपीवी के खत्म होने के बाद से ही WWE में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। इस वक्त केवल WWE प्रोग्रामिंग में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि कंपनी कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में भी बदलाव कर रही है।इस वजह से कंपनी में आने वाले समय में कई रोमांचक चीजें देखने को मिल सकती हैं और इसके साथ ही कई नए फ्यूड्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि इन सुपरस्टार्स का कैरेक्टर चेंज फैंस को कितना पसंद आता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस वक्त कंपनी में कैरेक्टर चेंज से गुजर रहे हैं।4- WWE सुपरस्टार इलायस इस वक्त कैरेक्टर चेंज से गुजर रहे हैंकुछ हफ्ते पहले Raw में इलायस का एक वीडियो पैकेज दिखाया गया था जिसमें इलायस ने अपने गिटार को आग के हवाले करते हुए कहा था कि WWE में इलायस का अंत हो चुका है। इसके बाद हाल ही में इलायस का एक और वीडियो पैकेज दिखाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वह रेसलिंग पर विजय प्राप्त करना और चैंपियन बनना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर याद दिलाया कि पुराने इलायस का अंत हो चुका है।देखा जाए तो WWE इन वीडियो पैकेज के जरिए इलायस को नए कैरेक्टर में ढालने की कोशिश कर रही है। इन वीडियो पैकेज के जरिए ऐसा लग रहा है कि WWE ने इलायस के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रखा है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें एक बार फिर बड़ा पुश दिया जा सकता है।LONG LIVE ELIAS.THE @WWE SUPERSTAR.@IAmEliasWWE#WWERaw pic.twitter.com/6lkV3rVCw2— WWE (@WWE) August 24, 2021हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इलायस का नया कैरेक्टर हील होने वाला है या फिर वह बेबीफेस कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। देखा जाए तो पिछले कुछ महीनें इलायस के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं गए थे और उम्मीद है कि नए कैरेक्टर में इलायस एक बार फिर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो जाएंगे।