3- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन
पिछले कुछ समय में WWE सुपरस्टार्स द मिज और जॉन मॉरिसन के दोस्ती में दरार देखने को मिली थी और इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। आपको बता दें, द मिज ने इस हफ्ते Raw में जॉन मॉरिसन पर धोखे से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।
इस हमले से पहले मॉरिसन हील सुपरस्टार हुआ करते थे। हालांकि, अब जबकि, मिज ने मॉरिसन को धोखा दे दिया है, मॉरिसन के कैरेक्टर में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल सकता है और आने वाले समय में वह बेबीफेस टर्न ले सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार शेमस
WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल हारने के बाद शेमस इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर का सामना करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस मैच के दौरान लैश्ले, शेमस को छोड़कर चले गए जिसकी वजह से शेमस यह मैच हार गए थे।
इस हार के बाद से ही शेमस के एटीट्यूड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और इसके बाद बैकस्टेज उनकी WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले से झड़प भी हुई थी। यही नहीं, अगले हफ्ते Raw के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और शेमस के बीच मैच की घोषणा की जा चुकी है। ऐसा लग रहा है कि इस फ्यूड के दौरान शेमस का बेबीफेस टर्न देखने को मिल सकता है।