WWE में ट्रिपल एच (Triple H) ने पहली बार कदम साल 1995 में रखा था और तभी से विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन से जुड़े हुए हैं। अपने करियर में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन, 2 बार Royal Rumble विजेता और 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट विजेता बनने के अलावा भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।
उन्होंने द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज रेसलर्स के खिलाफ कई ऐतिहासिक मैच लड़े हैं। 7 बार WrestleMania को हेडलाइन कर चुके हैं और अभी भी समय-समय पर मैच लड़ने के लिए इन रिंग रिटर्न करते रहते हैं।
खुद सफलता प्राप्त करने के दौरान उन्होंने कई रेसलर्स को फ्यूचर चैंपियन बनने में भी मदद की। इस लंबे सफर में ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे होंगे, जिन्होंने द गेम को कई बार हराया होगा। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो ट्रिपल एच को केवल एक बार हरा पाए हैं।
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया। कुछ समय टीम के तौर पर काम किया, लेकिन साल 2014 के जून महीने के एक Raw एपिसोड में उन्होंने रोमन रेंस और डीन एंब्रोज को धोखा देकर हील टर्न लिया और द अथॉरिटी को जॉइन किया।
यहां से रॉलिंस को बहुत बड़ा सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ, ट्रिपल एच खुद उन्हें मेंटोर कर रहे थे और इसी वजह से वो आज कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन सके हैं। साल 2016-2017 के समय में उनकी अपने मेंटोर के खिलाफ जबरदस्त फ्यूड शुरू हुई।
उनकी ये दुश्मनी WrestleMania 33 तक जा खिंची और करीब घंटे तक चले इस मुकाबले में रॉलिंस ने पेडिग्री लगाने के बाद ट्रिपल एच को पिन किया था। इसके अलावा दोनों 2014 में द शील्ड vs Evolution मैचों में आमने-सामने आए थे, मगर उनके बीच दोबारा कभी सिंगल्स मैच नहीं लड़ा गया है।
ब्रेट हार्ट
1995 में ट्रिपल एच के WWE डेब्यू के समय तक ब्रेट हार्ट प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के दिग्गज रेसलर्स में से एक बन चुके थे। अपने करियर के शुरुआती सालों में ट्रिपल एच को हंटर हेल्म्सली नाम से जाना जाता था। हार्ट के साथ द गेम का पहला सिंगल्स मैच साल 1996 के मार्च महीने के एक Raw एपिसोड में हुआ, जिसमें हार्ट विजयी रहे। उससे अगले साल 2 अन्य मौकों पर ट्रिपल एच और हार्ट आमने-सामने आए, लेकिन दोनों मौकों पर हार्ट को हार का सामना करना पड़ा था।
शेमस
WrestleMania 26 से पूर्व शेमस को बहुत बड़ा पुश मिल रहा था। उस समय उनकी ट्रिपल एच के खिलाफ दुश्मनी शुरू हुई और उनके बीच WrestleMania 26 में पहली बार कोई सिंगल्स मैच लड़ा गया, जिसमें ट्रिपल एच विजयी रहे। उसके करीब एक महीने बाद Extreme Rules 2010 में दोनों के बीच स्ट्रीट फाइट हुई, जिसमें द केल्टिक वॉरियर ने ट्रिपल एच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। ये उनकी द गेम के खिलाफ सिंगल्स मैच में आई आज तक की एकमात्र जीत है।
रोमन रेंस
सैथ रॉलिंस की तरह रोमन रेंस भी द शील्ड के मेंबर रहे हैं। एक तरफ द अथॉरिटी के जरिए रॉलिंस को बड़ा हील सुपरस्टार बनाया जा रहा था, दूसरी ओर रेंस को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में तैयार किया जा रहा था। Fastlane 2016 में रेंस ने ब्रॉक लैसनर और डीन एंब्रोज को हराकर WrestleMania 32 में ट्रिपल एच के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। दोनों के मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में रेंस जीत दर्ज कर नए WWE चैंपियन बने थे।