WWE में आखिरकार डीमन फिन बैलर (Finn Balor) की वापसी हो चुकी है और बता दें, डीमन किंग ने पिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में वापसी करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया था। डीमन किंग की वापसी से Extreme Rules में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और अब इस पीपीवी में ट्राइबल चीफ का डीमन किंग से सामना होगा।बता दें, अभी तक WWE मेन रोस्टर में डीमन किंग को कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि Extreme Rules के बाद भी डीमन फिन बैलर की स्ट्रीक जारी रहने वाली है या फिर रोमन रेंस इस पीपीवी में उन्हें हराने में कामयाब रहेंगे। डीमन किंग ने अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया हुआ है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 4 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें डीमन फिन बैलर हरा चुके हैं।4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को हरा चुके हैं डीमन फिन बैलरWWE TLC 2017 में डीमन फिन बैलर का ब्रे वायट से मुकाबला होना था, हालांकि, इस मैच से पहले ब्रे वायट बीमार पड़ गए थे। इस वजह से WWE को इस मैच में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद इस पीपीवी में डीमन का एजे स्टाइल्स से मुकाबला देखने को मिला था। चूंकि, अंतिम समय में इस मैच में बदलाव किया गया था इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स को मैच के लिए ज्यादा तैयारी करने का मौका नहीं मिला था।Soham Ghosale@soham_ghosaleMatch of the night!❤#oneofthebest #tlc2017#WWETLC #FinnBalor #AJStyles #AJStylesVsFinnBalor7:03 AM · Oct 23, 2017Match of the night!❤#oneofthebest #tlc2017#WWETLC #FinnBalor #AJStyles #AJStylesVsFinnBalor https://t.co/YcCFnpHEPQहालांकि, इसके बावजूद भी मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था। इस मैच के अंत में डीमन फिन बैलर, एजे स्टाइल्स को अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे। बता दें, WWE में यह पहला मौका था जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिला था और इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।