WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को काफी ज्यादा सफलता मिली है। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद काफी कम समय में सफलता हासिल कर ली थी। उन्होंने कुछ सालों तक WWE में टॉप सुपरस्टार की तरह काम किया और इसके बाद वो कंपनी छोड़कर चले गए। उन्होंने 2012 में वापसी की और इसके बाद से वो लगातार WWE में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस सुपरस्टार ने कई सारे दिग्गजों का सामना किया है और उन्हें पराजित किया है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)लैसनर ने अपने WWE करियर में ढेरों टाइटल्स जीते हैं और इसी वजह से उन्हें WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में ज्यादातर मैच जीते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे मौके आए हैं जब उनका पलड़ा भारी नहीं रहा है। कई बार सुपरस्टार्स ने ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करते हुए उन्हें हराया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने ब्रॉक लैसनर की हालत खराब की है।4- WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस View this post on Instagram A post shared by Seth Rollins (@wwerollins)सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को दो अलग-अलग मौकों पर हराया हुआ है। उनके बीच WrestleMania 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में लैसनर का दबदबा रहा लेकिन अंत में सैथ ने कई बार अपने फिनिशर का इस्तेमाल किया और दिग्गज की बुरी हालत कर दी। उन्होंने इस मैच में लौ ब्लो का इस्तेमाल भी किया था। इसी वजह से उन्हें लैसनर पर जीत मिली और वो यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच SummerSlam 2019 में एक बार फिर मैच देखने को मिला। लैसनर के पास अपने टाइटल का बचाव करने का दबाव था। सैथ रॉलिंस थोड़े चोटिल थे लेकिन फिर भी उन्होंने मैच में हिस्सा लिया। उन्होंने इस मैच में लैसनर को कड़ी टक्कर देते हुए सभी फैंस को सरप्राइज किया। इस मैच में रॉलिंस ने किसी भी तरह से चीटिंग नहीं की और उन्होंने अपने दम पर लैसनर की बुरी हालत करते हुए दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था।