2- WWE सुपरस्टार शायना बैजलर
शायना बैजलर को WWE में पिछले कुछ समय से डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है और इस दौरान शायना बैजलर ने उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार का बुरा हाल किया है। ऐसा लग रहा है कि शायना बैजलर Survivor Series में टीम SmackDown को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।
वहीं, टीम Raw में शामिल सुपरस्टार्स के लिए शायना बैजलर को एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल साबित हो सकता है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में बैजलर कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाती हैं।
Edited by Subham Pal
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation