WWE में वर्तमान समय में एडम पीयर्स (Adam Pearce) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी की भूमिका में हैं। ये दोनों ऑफिशियल्स अकसर ही बड़े फैसले लेते हुए दिखाई देते हैं, हालांकि, कई बार इन दोनों ऑफिशियल्स द्वारा लिये गए निर्णय विवादास्पद होते हैं और इस वजह से कई बार इनकी सुपरस्टार्स से झड़प भी हो जाती है।हाल ही में संपन्न हुए Survivor Series के बिल्ड अप के दौरान ऐसा देखने को मिला था जहां कई सुपरस्टार्स टीम में शामिल ना होने से नाराज थे। इस साल ऐसा भी देखने को मिला है जब कई बड़े सुपरस्टार्स ने ऑफिशियल्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी और वर्तमान समय में भी ऐसा होना जारी है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने साल 2021 में अथॉरिटी से पंगा लिया।4- WWE सुपरस्टार नेओमी ने SmackDown में आने के बाद सोन्या डेविल के साथ दुश्मनी शुरू की थी View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार नेओमी को इस साल हुए ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, नेओमी के ब्लू ब्रांड में आने के बाद ही उन्हें मैच लड़ने का मौका नहीं दिया जा रहा था और इस वजह से उनकी ऑफिशियल सोन्या डेविल से झड़प भी हो गई थी। इसके बाद इन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई थी और यह दुश्मनी वर्तमान समय में भी जारी है। बता दें, सोन्या कुछ महीने पहले SmackDown में शायना बैजलर के साथ मिलकर नेओमी का हैंडीकैप मैच में सामना करती हुई दिखाई दी थीं और इस मैच में नेओमी की हार हुई थी। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद सोन्या, नेओमी के एक मैच में रेफरी के रूप में मौजूद थीं और सोन्या ने बेईमानी करके इस मैच में नेओमी को हार दिलाई थी। इसके अलावा सोन्या ने एक मैच में रेफरी से जानबूझकर नेओमी को हराने को कहा था और इस चीज़ का खुलासा सोन्या और रेफरी के बीच बैकस्टेज सैगमेंट के जरिए हुआ था। बता दें, इस हफ्ते WWE SmackDown में आखिरकार सोन्या डेविल vs नेओमी का सिंगल्स मैच होने जा रहा है और उम्मीद है कि सोन्या इस बार कोई चीटिंग नहीं करेंगी।