WWE हो या दुनिया का कोई और प्रो रेसलिंग प्रोमोशन, वहां यह तय करना बहुत मुश्किल काम होता है कि किस समय किस सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का फैसला सही रह सकता है। कंपनी के अधिकारियों को बहुत सूझबूझ के साथ फैसले लेने पड़ते हैं क्योंकि एक गलत फैसले का कंपनी के प्रोडक्ट पर बहुत गहरा असर पड़ सकता है।WWE की ही बात करें तो कई बार फैंस को सरप्राइज़ एलिमेंट देने के लिए ऐसे सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप जीत के लिए बुक कर दिया जाता है, जिनके टाइटल जीतने की किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनके WWE चैंपियन बनने की किसी को उम्मीद नहीं थी।WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटनGraphic Tees Store@graphictees_usaVideo - WWE Randy Orton RKO on Kofi Kingston - Raw - January 4, 2010 - digitalmajority.com/news-feed/spor…8:10 AM · Apr 14, 2017Video - WWE Randy Orton RKO on Kofi Kingston - Raw - January 4, 2010 - digitalmajority.com/news-feed/spor… https://t.co/2lMEOunv9Aकोफी किंग्सटन पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और 2006 में WWE को जॉइन किया था। अब उन्हें विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में काम करते हुए भी करीब 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा।साल 2009 और 2010 के समय उनकी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड यादगार रही और खास बात यह थी कि उन्हें मेन इवेंट स्टेटस देने की कोशिश की जा रही थी। मगर साल 2010 के जनवरी महीने के एक Raw एपिसोड में द वाइपर के खिलाफ मैच में किंग्सटन से एक गलती हो गई थी, जिसके बाद किंग्सटन बैकस्टेज पॉलिटिक्स का शिकार बन बैठे।WWE@WWEYou've never seen Kofi Kingston's #WrestleMania 35 victory like 𝒕𝒉𝒊𝒔.Happy birthday, @TrueKofi! ❤️ 🏆9:30 AM · Aug 14, 202071371298You've never seen Kofi Kingston's #WrestleMania 35 victory like 𝒕𝒉𝒊𝒔.Happy birthday, @TrueKofi! ❤️ 🏆 https://t.co/om2A0lV8l4उसी गलती का नतीजा था कि उनके पुश को ड्रॉप कर दिया गया। खैर 2014 में वो द न्यू डे के मेंबर बने और आज उनकी गिनती WWE इतिहास के सबसे सफल टैग टीम सुपरस्टार्स में की जाती है। आखिरकार साल 2019 में WrestleMania 35 से पूर्व उन्हें दोबारा सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ।उनके इस पुश की शुरुआत Elimination Chamber (EC) 2019 में हुई, जिसमें WWE चैंपियनशिप EC मैच में उन्होंने मुस्तफा अली को रिप्लेस किया था। आने वाले महीनों में क्राउड जबरदस्त तरीके से उन्हें सपोर्ट करने लगा था और आखिरकार किंग्सटन, WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने।