3- पूर्व WWE सुपरस्टार कायरी सेन
Ad
Ad
कायरी सेन ने WWE में अपना आखिरी मैच साल 2020 में लड़ा था। बता दें, कायरी सेन ने निजी कारणों की वजह से अपने देश जापान लौटने का फैसला किया था। इसके बाद WWE ने जुलाई 2020 में Raw के एक एपिसोड के दौरान कायरी का बेली के खिलाफ फेयरवेल मैच बुक किया था।
यह काफी शानदार मैच था और इस मैच में कायरी, बेली को हराने में भी कामयाब रही थीं। वहीं, मैच के बाद कायरी काफी भावुक हो गई थीं और कायरी ने अपने फैंस को आखिरी संदेश भी दिया था। वर्तमान समय में कायरी जापान में WWE के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में काम कर रही हैं।
Edited by Subham Pal