1- पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज
Ad
Ad
भले ही, डीन एंब्रोज को WWE में आखिरी दिनों में कुछ खास बुकिंग ना मिली हो लेकिन कंपनी से उनकी शानदार तरीके से विदाई हुई थी। बता दें, एम्ब्रोज के WWE छोड़ने से पहले द शील्ड के लिए खास इवेंट द शील्ड फाइनल चैप्टर का आयोजन किया गया था।
21 अप्रैल 2019 को हुए इस इवेंट में द शील्ड (डीन एंब्रोज, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस) ने बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन का सामना किया था। द शील्ड ने इस मैच का अंत कॉर्बिन को ट्रिपल पावरबॉम्ब देते हुए किया था। WWE छोड़ने के बाद एम्ब्रोज ने जॉन मोक्सली के रूप में AEW जॉइन किया था और इस रेसलिंग कंपनी में भी मोक्सली का करियर शानदार रहा है।
Edited by Subham Pal