WWE ने हाल ही में डे 1 (Day 1) इवेंट का सफल आयोजन किया और इस शो के जरिए WWE के लिए साल 2022 की शानदार शुरूआत हुई है। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नए WWE चैंपियन बने थे और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ उनका ड्रीम फ्यूड शुरू होने की वजह से फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स का ड्रीम मैच Royal Rumble 2022 इवेंट में होने जा रहा है।इस वक्त कई ऐसे बेबीफेस सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कुछ खास मौके नहीं मिल रहे हैं और अगर वो हील टर्न लेते हैं तो उनके लिए सफलता के दरवाजे खुल सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिनके हील टर्न लेने की वजह से कुछ बेहतरीन फ्यूड्स देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर को हील टर्न ले लेना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार फिन बैलर को पिछले साल हुए ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, अभी तक इस ब्रांड में बैलर को कुछ खास मौके नहीं दिए दिए गए हैं। इस वजह से बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बैलर के मोमेंटम में काफी कमी आई है। पिछली बार जब बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बैलर को बड़े मौके मिलना बंद हो गए थे तब उन्होंने NXT में जाकर हील टर्न ले लिया था और हील सुपरस्टार के रूप में उन्हें काफी सफलता मिली थी।Finn Bálor@FinnBalorBálor Club : Group Therapy1:32 AM · Dec 23, 20213964326Bálor Club : Group Therapy https://t.co/Y3beRqP4N3हालांकि, बैलर ने अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान अभी तक हील टर्न नहीं लिया है। चूंकि, बैलर का वर्तमान समय में Raw में ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हो रहा है, यही कारण है कि उन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए। अगर बैलर हील टर्न लेते हैं तो संभव है कि उनका ठीक तरह से इस्तेमाल किया जाना शुरू हो सकता है। यही नहीं, बैलर के हील टर्न लेने के बाद उन्हें ऐज जैसे दिग्गज सुपरस्टार का सामना करने का मौका भी मिल सकता है।