WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए 

WWE में कई सुपरस्टार्स को हील टर्न जरूर लेना चाहिए
WWE में कई सुपरस्टार्स को हील टर्न जरूर लेना चाहिए

WWE ने हाल ही में डे 1 (Day 1) इवेंट का सफल आयोजन किया और इस शो के जरिए WWE के लिए साल 2022 की शानदार शुरूआत हुई है। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नए WWE चैंपियन बने थे और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ उनका ड्रीम फ्यूड शुरू होने की वजह से फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स का ड्रीम मैच Royal Rumble 2022 इवेंट में होने जा रहा है।

इस वक्त कई ऐसे बेबीफेस सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कुछ खास मौके नहीं मिल रहे हैं और अगर वो हील टर्न लेते हैं तो उनके लिए सफलता के दरवाजे खुल सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिनके हील टर्न लेने की वजह से कुछ बेहतरीन फ्यूड्स देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए।

4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर को हील टर्न ले लेना चाहिए

WWE सुपरस्टार फिन बैलर को पिछले साल हुए ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, अभी तक इस ब्रांड में बैलर को कुछ खास मौके नहीं दिए दिए गए हैं। इस वजह से बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बैलर के मोमेंटम में काफी कमी आई है। पिछली बार जब बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बैलर को बड़े मौके मिलना बंद हो गए थे तब उन्होंने NXT में जाकर हील टर्न ले लिया था और हील सुपरस्टार के रूप में उन्हें काफी सफलता मिली थी।

हालांकि, बैलर ने अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान अभी तक हील टर्न नहीं लिया है। चूंकि, बैलर का वर्तमान समय में Raw में ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हो रहा है, यही कारण है कि उन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए। अगर बैलर हील टर्न लेते हैं तो संभव है कि उनका ठीक तरह से इस्तेमाल किया जाना शुरू हो सकता है। यही नहीं, बैलर के हील टर्न लेने के बाद उन्हें ऐज जैसे दिग्गज सुपरस्टार का सामना करने का मौका भी मिल सकता है।

3- WWE सुपरस्टार सिजेरो

WWE सुपरस्टार सिजेरो वर्तमान समय में SmackDown में परफॉर्म कर रहे है। सिजेरो को ब्लू ब्रांड में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में सफलता नहीं मिल रही है। यही कारण है कि उन्हें हील टर्न लेते हुए अपने कैरेक्टर में बदलाव कर लेना चाहिए।

अगर सिजेरो हील टर्न लेते हैं तो संभव है कि उन्हें एक बार फिर पुश मिलना शुरू हो सकता है। यही नहीं, भविष्य में हील सुपरस्टार के रूप में उनके पास आईसी चैंपियन को चैलेंज करने का भी मौका होगा। अगर सिजेरो भविष्य में हील सुपरस्टार के रूप में आईसी चैंपियन बनते हैं तो वो इस टाइटल की वैल्यू बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार किंग वुड्स

WWE सुपरस्टार किंग वुड्स वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं। चूंकि, किंग वुड्स वर्तमान किंग ऑफ द रिंग हैं इसलिए उन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकतर मौकों पर हील सुपरस्टार के रूप में किंग ऑफ द रिंग को ज्यादा सफलता मिलती है। यही नहीं, किंग ऑफ द रिंग का खिताब हील सुपरस्टार्स पर ज्यादा फिट बैठता है।

अगर किंग वुड्स हील टर्न लेते हैं तो संभव है कि वो अपने साथी कोफी किंग्सटन को धोखा देते हुए उनसे अलग हो सकते हैं। इसके बाद इन दो सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन फ्यूड देखने को मिल सकता है।

1- WWE सुपरस्टार बिग ई

बिग ई ने हाल ही में संपन्न हुए Day 1 इवेंट में हुए फेटल 5वे मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप गंवा दी थी। हालांकि, इसके बाद बिग ई को WWE चैंपियनशिप रीमैच नहीं मिला। इस वक्त Raw सुपरस्टार बिग ई के लिए हील टर्न लेना शानदार साबित हो सकता है।

देखा जाए तो न्यू डे से अलग होने के बाद से ही बिग ई बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए आए हैं इसलिए हील टर्न लेना उनके लिए नई शुरुआत होगी। यही नहीं, अगर बिग ई हील टर्न लेते हैं तो उन्हें भविष्य में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच भी मिल सकता है।