WWE में अभी तक सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का बिल्ड-अप शुरू नहीं हुआ है लेकिन WWE ने जरूर सोशल मीडिया पर Survivor Series के लिए Raw और SmackDown टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, Raw की टीम में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), फिन बैलर (Finn Balor), केविन ओवेंस (Kevin Owens), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को शामिल किया गया है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, SmackDown की टीम में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre), सैमी जेन (Sami Zayn), हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin), किंग वुड्स (King Woods) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को शामिल किया गया है। बिना बिल्ड-अप के Raw और SmackDown टीम्स की घोषणा होना हैरान करता है। यही नहीं, कई ऐसे डिजर्विंग सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इन दोनों टीम्स में जगह नहीं मिली है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Survivor Series में Raw और SmackDown की टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।4- WWE सुपरस्टार जिंदर महल को Survivor Series में टीम SmackDown में शामिल करना चाहिए थाWWE Universe@WWEUniverse#Shanti seems to be paying off for @JinderMahal right about now...#RAW @WWENoWayJose8:18 AM · Nov 27, 2018424101#Shanti seems to be paying off for @JinderMahal right about now...#RAW @WWENoWayJose https://t.co/lTL9AhI9P5WWE सुपरस्टार जिंदर महल को इस साल ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था और ऐसा लग रहा था कि इस साल Survivor Series में उन्हें SmackDown की टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला लेकिन उन्हें ब्लू ब्रांड की टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। अगर जिंदर महल इस टीम का हिस्सा होते तो उन्हें मैच के दौरान उनके 3MB पार्टनर ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर काम करते हुए देखने में काफी मजा आता। View this post on Instagram Instagram Postयही नहीं, महल काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो Survivor Series में टीम SmackDown की जीत में अहम भूमिका निभा सकते थे। देखा जाए तो जिंदर महल के ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही उनका इस ब्रांड में अभी तक इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में आने वाले समय में उन्हें किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।