WWE में WrestleMania को सबसे बड़े पीपीवी का दर्जा प्राप्त है और हर सुपरस्टार्स का इस सबसे बड़े इवेंट में कम्पीट करने का सपना होता है। चूंकि, WrestleMania WWE का सबसे बड़ा इवेंट है इसलिए इस इवेंट के लिए काफी ज्यादा मैचों की घोषणा की जाती है। इस वजह से इस शो की अवधि 6-7 घंटे होती है लेकिन फैंस के लिए इतने लंबे समय तक लगातार शो को देख पाना काफी मुश्किल होता है।हालांकि, पिछले दो सालों से WWE WrestleMania का आयोजन दो दिनों के शो के रूप में कराती हुई आई है। चूंकि, WrestleMania कंपनी का सबसे बड़ा शो है इसलिए कई दिग्गज इस पीपीवी में कम्पीट करने के लिए खासकर WWE में वापसी करते हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania में ही लड़ा था और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE WrestleMania 35 में रोंडा राउजी ने अपना आखिरी मैच लड़ा था🦅𝔅𝔞𝔡𝔢𝔯 𝔄𝔟𝔡𝔲𝔩𝔩𝔞𝔥✨ ᵗʰᵉ ᵗʳᶤᵇᵃˡ ᶜʰᶤᵉᶠ@bwsq11I MISS YOU SO MUCH 🥲✨🔥@RondaRousey#RondaRousey10:20 AM · Sep 13, 2021124I MISS YOU SO MUCH 🥲✨🔥@RondaRousey#RondaRousey https://t.co/FtPdWz9BEzरोंडा राउजी ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा था। बता दें, रोंडा राउजी WrestleMania 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच का हिस्सा थीं। इस मैच के दौरान Raw & SmackDown विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी। इस मैच में रोंडा राउजी Raw विमेंस चैंपियन और बैकी लिंच SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में उतरी थीं। View this post on Instagram A post shared by Ronda Rousey (@rondarousey)इस मैच में इन तीनों ही सुपरस्टार्स से काफी शानदार एक्शन देखने को मिला था और अंत में बैकी लिंच यह मैच जीतते हुए डबल चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। बता दें, रोंडा राउजी इस मैच में कम्पीट करने के बाद से ही WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी हैं। जल्द ही, रोंडा राउजी के घर नन्हें मेहमान का जन्म होने वाला है इसलिए उनकी इस साल WWE में वापसी नहीं हो पाएगी। हालांकि, साल 2022 में रोंडा राउजी की कंपनी में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं।